Lok Sabha Election 2019 Result: Ekta Kapoor ने Smriti Irani को इस अंदाज में दी बधाई, सास-बहू की आ जाएगी याद

अमेठी में कांग्रेस के उम्मीदवार Rahul Gandhi को करारी हार का स्वाद चखाने वाली Smriti Irani को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 11:08 AM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 09:05 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019 Result: Ekta Kapoor ने Smriti Irani को इस अंदाज में दी बधाई, सास-बहू की आ जाएगी याद
Lok Sabha Election 2019 Result: Ekta Kapoor ने Smriti Irani को इस अंदाज में दी बधाई, सास-बहू की आ जाएगी याद

नई दिल्ली, जेएनएनl प्रसिद्ध टीवी शो निर्माता Ekta Kapoor ने Smriti Irani को Amethi से बंपर जीत पर बधाई दी हैl उन्होंने Smriti Irani को बधाई देते हुए उनके प्रसिद्ध शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की लाइनें सोशल मीडिया पर साझा किये हैl गौरतलब है कि अमेठी में कांग्रेस के उम्मीदवार Rahul Gandhi को करारी हार का स्वाद चखाने वाली स्मृति ईरानी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैl अब उनकी बहुत अच्छी दोस्त और उनके टीवी और फिल्मी करियर को उड़ान देने वाली निर्माता एकता कपूर ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी हैl एकता कपूर ने एक ट्वीट में उनकी और स्मृति ईरानी की एक फोटो साझा किया हैl

Rishton Ke bhi Roop badalte hain, naye naye saanche Mein dhalte hain, Ek peedhi Aati hai Ek peedhi jaati hai... Banti kahaani Naayi 🕺🏻🕺🏻🕺🏻🙏🏼❤️ pic.twitter.com/Xcp6sLJT2K — Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) May 23, 2019

साथ ही उन्होंने उनके शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के टाइटल ट्रैक के कुछ शब्द ट्वीट में लिखे हैंl उन्होंने लिखा है,’रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक पीढ़ी आती है, एक पीढ़ी जाती है, बनती कहानी नई..’ गौरतलब है कि कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी के किले को स्मृति ईरानी ने बहुत ही कड़ी चुनौती के बाद ध्वस्त कर दिया हैl इतना ही नहीं उन्हें खुद राहुल गांधी उनकी जीत पर बधाई दे चुके हैंl

इससे अब भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार में Smriti Irani का कद और बढ़ने की बात कही जा रही हैl गौरतलब है कि Smriti Irani और Ekta Kapoor की मित्रता बहुत पुरानी हैl दोनों उनके लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से एक दूसरे को जानती हैl इस शो में Smriti Irani ने तुलसी नामक महिला की भूमिका निभाई थीl यह शो कई वर्षों तक टीवी जगत पर राज करता रहाl शो के समापन पर Smriti Irani राजनीति में आ गई और वह 2014 में केंद्रीय मंत्री बन गईl

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019 Result: Dream Girl Hema Malini ने मथुरावासियों का इस अंदाज में किया आभार व्यक्त

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी