Kumbh Mela 2021: कोरोना महामारी के बीच कुंभ मेले की भीड़ देख भड़के राम गोपाल वर्मा, कहा- 'सभी हिंदू उन मुसलमानों से माफी मांगते...'

कोरोना महामारी के बीच सोमवार 12 अप्रैल को हरिद्वार कुंभ मेला का पहला शाही स्नान हुआ है। इस मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ ने कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 01:04 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 01:04 PM (IST)
Kumbh Mela 2021: कोरोना महामारी के बीच कुंभ मेले की भीड़ देख भड़के राम गोपाल वर्मा, कहा- 'सभी हिंदू उन मुसलमानों से माफी मांगते...'
कुंभ मेला स्नान और निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा , Instagram : rgvzoomin

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी के बीच सोमवार 12 अप्रैल को हरिद्वार कुंभ मेला का पहला शाही स्नान हुआ है। इस मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ ने कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को लेकर चिंता बढ़ा दी है। वहीं कुंभ मेला में लाखों श्रद्धालुओं के आने पर बहुत से लोग काफी आलोचना कर रहे हैं। इनमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं।

कुंभ मेला के शाही स्नान को लेकर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लाखों लोगों की जमा भीड़ पर अपना गु्स्सा व्यक्त किया है। इतना ही नहीं राम गोपाल वर्मा ने कुंभ मेला में जमा भीड़ की तुलना पिछले साल दिल्ली की एक मस्जिद में जमा हुए जमातियों से की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। साथ ही में इसके जरिए सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलते भी रहते हैं। राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा की हैं। इनमें से एक तस्वीर हरिद्वारा के कुंभ मेले की है तो वहीं दूसरी तस्वीर पिछले साल दिल्ली की मस्जिद में जमा हुए जमातियों की है।

The Delhi Jammat super spreader of March 2020 is like a short film compared to today’s BAHUBALIian KUMBH MELA ..All us Hindus owe an apology to Muslims because they did back then when they dint know and we did this one year after we fully know 🙄🙄🙄 pic.twitter.com/2fMF3uUtiG

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 12, 2021

इन तस्वीरों को साझा करते हुए राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मार्च 2020 का दिल्ली जमात सुपर स्प्रेडर आज के बाहुबलियन कुंभ मेले की तुलना में एक छोटी फिल्म की तरह है .. क्या हम सभी हिंदू उन मुसलमानों से माफी मांगते हैं क्योंकि उन्होंने तब किया जब उन्हें पता नहीं था (कोरोना वायरस के बारे में) और हम इससे बीते एक साल से पूरी तरह से वाकिफ हैं।'

I am not really sure if space is infinite but I am super sure that stupidity is infinite - Albert Einstein

Left side is KUMBH MELA 2021 and Right side is Jammat 2020 and the reason for this dumbness only Gods knows 🙏 pic.twitter.com/RtlKXxfpNF

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 12, 2021

राम गोपाल वर्मा ने अपने अगले ट्वीट में अल्बर्ट आइंस्टीन के विचार का जिक्र करते हुए लिखा, 'बाईं ओर कुंभ मेला 2021 है और दाईं ओर जमात 2020 है, और इस मुर्खता का कारण केवल भगवान जानते हैं।' राम गोपाल वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में कुंभ मेले में जमा भीड़ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आप जो देख रहे हैं, वह कुंभ मेला नहीं है, बल्कि यह एक कोरोना बम है। मुझे आश्चर्य है कि इस वायरल प्रदर्शनी के लिए किसे जिम्मेदार बनाया जाएगा।'

What you are seeing is not KUMBH MELA but it’s a CORONA ATOM BOMB ..I wonder who will be made accountable for this VIRAL EXPLOSION pic.twitter.com/bQP9fVOw5c— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 13, 2021

सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा के यह सभी ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं। फिल्मकार के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि हरिद्वार कुंभ मेला 1 अप्रैल से विधिवत शुरू हो चुका है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार कुंभ मेला एक से 30 अप्रैल तक यानी 1 महीने तक ही चलेगा। सामान्य परिस्थितियों में कुंभ मेला चार महीने तक चलता है। इस बार कुंभ मेला अवधि में तीन शाही स्नान और दो पर्व स्नान होंगे।

chat bot
आपका साथी