KRK VS Salman Khan Case: केआरके मामले में सलमान खान को स्थानीय कोर्ट ने दी अंतरिम राहत

जज ने अंतरिम आर्डर पास करते हुए कहा कोई भी व्यक्ति अपने नाम से जाना जाता हैl उनके नाम की समाज के लिए कोई वैल्यू नहीं हो सकती लेकिन उस व्यक्ति के लिए यह सब कुछ होता हैl अच्छा नाम होना बहुत महत्वपूर्ण है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:16 AM (IST)
KRK VS Salman Khan Case: केआरके मामले में सलमान खान को स्थानीय कोर्ट ने दी अंतरिम राहत
कमाल आर खान ने सलमान खान पर हवाला को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया थाl

नई दिल्ली, जेएनएनl केआरके और सलमान सलमान खान मानहानि मामले की सुनवाई करते हुए सिटी सिविल कोर्ट के जज सीवी मराठे ने कहा, 'प्रतिष्ठा और सम्मान अच्छे व्यक्ति के लिए सुरक्षा और स्वतंत्रता के समान हैl' इसके साथ ही उन्होंने अभिनेता और फिल्म क्रिटिक केआरके को सलमान खान के खिलाफ कोई वक्तव्य, वीडियो, पोस्ट या अभद्र कंटेंट बनाने के खिलाफ अंतरिम आर्डर जारी किया हैl

आर्डर के अंतर्गत सलमान खान, उनके परिवार, निर्देशक, शेयर होल्डर या सलमान खान की कंपनी के खिलाफ केआरके को नाम लेने से रोकता हैl दरअसल सलमान खान ने कमाल आर खान और नौ और लोगों के खिलाफ एक याचिका दायर की थी कि वह उनके खिलाफ कोई भी पोस्ट या कंटेंट पब्लिश ना करेंl इसमें उनकी फिल्म राधे की आलोचना भी शामिल हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान के वकील प्रदीप गांधी ने कोर्ट में कहा, 'सभी पोस्ट बहुत ही अपमानजनक थे और फिल्म पर कमेंट करने पर कोई रोक नहीं है लेकिन व्यक्तिगत आरोप आधारहीन हैl' वहीं फिल्म समीक्षक के वकील मनोज गडकरी ने कोर्ट में बताया, 'सलमान खान एक पब्लिक फिगर हैl इसके चलते वह क्रिटिसिज्म के दायरे में आते हैं और केआरके ने उनकी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl' साथ ही उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का भी उल्लेख कियाl उन्होंने यह भी कहा कि सलमान खान का यह कदम लोगों के उनके खिलाफ काम करने से रोकने वाला हैl

Till now, I have not received Court order copy but I read in media reports that court has asked me to not say anything defamatory against #Salmankhan! I have never said anything defamatory in the past and I won’t say in the future also. I just review films honestly and I will do.

— KRK (@kamaalrkhan) June 23, 2021

इसपर जज ने अंतरिम आर्डर पास करते हुए कहा, 'कोई भी व्यक्ति अपने नाम से जाना जाता हैl उनके नाम की समाज के लिए कोई वैल्यू नहीं हो सकती लेकिन उस व्यक्ति के लिए यह सब कुछ होता हैl अच्छा नाम होना बहुत महत्वपूर्ण है।' कमाल आर खान ने न सिर्फ राधे फिल्म का रिव्यू किया था बल्कि सलमान खान पर हवाला को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया थाl इसके बाद सलमान ने कोर्ट में मानहानि का दावा दायर किया है।

chat bot
आपका साथी