Kirron Kher Birthday Special: दीपिका पादुकोण के पिता के साथ नेशनल लेवल पर खेल चुकी है बैडमिंटन, जानिए रोचक तथ्य

किरण खेर ने फिल्मी करियर की शुरुआत आसरा प्यार दां से की थीl यह फिल्म 1973 में रिलीज हुई थीl यह एक पंजाबी फिल्म थीl इसके बाद किरण खेर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कियाl उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:30 AM (IST)
Kirron Kher Birthday Special: दीपिका पादुकोण के पिता के साथ नेशनल लेवल पर खेल चुकी है बैडमिंटन, जानिए रोचक तथ्य
किरण खेर का हंसमुख चेहरा सभी को पसंद आता है।

नई दिल्ली, जेएनएनl किरण खेर का जन्म 14 जून 1952 को चंडीगढ़ के जाट सिख परिवार में हुआ हैl किरण खेर एक कलाकार, गायिका और थिएटर आर्टिस्ट हैl किरण खेर का आज 68 वां जन्मदिन हैl कई फिल्मों में उन्होंने मां की भूमिका निभाई हैंl इसके चलते उन्हें सुपर मां के तौर पर भी जाना जाता हैl वह अत्याधुनिक मां की भूमिका बखूबी निभाती हैl फिल्म 'दोस्ताना' इसका उदाहरण हैl किरण खेर एक बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैl इतना ही नहीं, उन्होंने दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के साथ राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेला हुआ हैl

किरण खेर राजनीतिज्ञ भी हैंl वह चंडीगढ़ से दूसरी बार सांसद चुनी गई हैl वह वर्तमान में भाजपा की सांसद हैl किरण खेर की बहन कंवल ठाकुर कौर अर्जुन पुरस्कार विजेता है और वह भी बैडमिंटन खिलाड़ी हैl वहीं किरण खेर की दूसरी बहन शरणजीत कौर शंधू भारतीय नौसेना में एक अधिकारी की पत्नी हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by Kirron Kher (@kirronkhermp)

किरण खेर की दो बार शादी हुई हैl किरण खेर की पहली शादी गौतम बेरी से हुई थीl वह एक बिजनेसमैन हैl हालांकि शादी के कुछ वर्षों बाद दोनों के बीच तलाक हो गयाl इसके बाद किरण खेर ने अनुपम खेर से शादी कर लीl किरण खेर के बेटे का नाम सिकंदर खेर हैl वह भी कलाकार हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by Kirron Kher (@kirronkhermp)

किरण खेर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ;आसरा प्यार दां' से की थीl यह फिल्म 1973 में रिलीज हुई थीl यह एक पंजाबी फिल्म थीl इसके बाद किरण खेर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कियाl उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैl उन्होंने देवदास, खामोश पानी, मैं हूं ना वीर-जारा और रंग दे बसंती जैसी कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl किरण खेर को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया हैl किरण खेर टीवी रियलिटी शो में भी बतौर जज नजर आ चुकी हैl किरण खेर का हंसमुख चेहरा सभी को पसंद आता है।

chat bot
आपका साथी