Box Office: Akshay Kumar की Kesari को पहले वीकेंड में इतने करोड़, रविवार को धांसू कमाई

kesari box office collection Day 4- केसरी को हॉलीडे वीकेंड मिला यानि होली की छुट्टी के साथ चार दिनों की कमाई का अवसर जिस पर वो खरी उतरी है l फिल्म को इस हफ़्ते में 100 करोड़ का कलेक्शन मिल जाएगा l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 12:32 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 12:28 PM (IST)
Box Office: Akshay Kumar की Kesari को पहले वीकेंड में इतने करोड़, रविवार को धांसू कमाई
Box Office: Akshay Kumar की Kesari को पहले वीकेंड में इतने करोड़, रविवार को धांसू कमाई

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की  फिल्म केसरी (Kesari) ने बॉक्स ऑफ़िस पर चौथे दिन सबसे अधिक कमाई करने के साथ 78 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है l देश में शुरू हुए आई पी एल के बाद भी केसरी का रुतबा जरा भी कम नहीं हुआ है l 

बॉक्स ऑफ़िस पर बैटल ऑफ सारागढ़ी की कहानी को लेकर बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के चौथे दिन यानि रविवार को 21 करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। केसरी ने 21 करोड़ 6 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और अब फिल्म की कुल कमाई 78 करोड़ 7 लाख रूपये हो गई है l केसरी ने तीन दिन में 50 करोड़ और चार दिन में 75 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार किया है l 

अक्षय कुमार की पिछली रिलीज़ फिल्म 2.0 ने, जिसमें रजनीकांत हीरो थे, चार दोनों के अपने वीकेंड में 97 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया था ( तीन दिन में 63.25 करोड़ रूपये)

गोल्ड ने पहले वीकेंड में 70 करोड़ पांच लाख रूपये की कमाई की थी

सिंह इज़ ब्लिंग ने तीन दिन में 54 करोड़ 44 लाख रूपये का कलेक्शन किया था 

पैड मैन को पहले तीन दिन में 40 करोड़ पांच लाख रूपये की कमाई हुई थी

जॉली एलएलबी 2 को 50 करोड़ 46 लाख रूपये का वीकेंड मिला था

टॉयलेट एक प्रेम कथा की पहले वीकेंड में कमाई 51 करोड़ 45 लाख रूपये थी

केसरी होली के दिन रिलीज़ हुई और भारत के ज़्यादातर शहरों में दोपहर तक होली खेली जाती है तो सुबह के शो में फुटफॉल कम रहा लेकिन फिल्म को तीन बजे की बाद से दर्शकों का साथ मिलना शुरू हुआ। केसरी ने आधे दिन के बाद 21 करोड़ जोड़े।

आमतौर पर इस बात को लेकर अक्सर लोग बातें करते रहे हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग ( आई पी एल) शुरू होने के बाद उस दौरान की फिल्मों का हाल बुरा होता है l लेकिन केसरी ने इसको गलत साबित किया है और ऐसा पहले भी हो चुका है l ये ख़बर पढ़िये - यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार, करण जौहर और कंगना रनौत की फिल्मों पर IPL का साया

केसरी को हॉलीडे वीकेंड मिला यानि होली की छुट्टी के साथ चार दिनों की कमाई का अवसर जिस पर वो खरी उतरी है l फिल्म को इस हफ़्ते में 100 करोड़ का कलेक्शन मिल जाएगा l 

केसरी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी और साथ ही अक्षय कुमार के फ़िल्मी करियर में पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में गोल्ड के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है l केसरी को भारत में 3600 और ओवरसीज में 600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है lये फिल्म भारतीय जांबाजों के वीरता और साहस की कहानी है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा हैं। इस फिल्म को पहले करण जौहर के साथ सलमान खान भी प्रोड्यूस करने वाले थे लेकिन बाद में वो हट गए।

केसरी, बैटल ऑफ़ सारागढ़ी की कहानी हैl 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ़्ग़ान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त (खैबर-पखतुन्खवा) में हुआ। तब सिख ब्रिटिश फ़ौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी, जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफ़्ग़ानों ने हमला किया था । सिखों का नेतृत्व कर रहे हवलदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया । इसे सैन्य इतिहास में इतिहास के सबसे महान एंड बैटल यानि अन्त वाले युद्धों में से एक माना जाता है। जंग के दो दिन बाद दूसरी ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा ने उस जगह पर फिर कब्ज़ा कर लिया था।सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारगढ़ी दिवस मनाते हैं l फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया है।

यह भी पढ़ें: एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी पर बन रही फिल्म 'छपाक' से दीपिका पादुकोण का पहला लुक जारी

chat bot
आपका साथी