Amitabh Bachchan ने किया खुलासा, पोलैंड में पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक चौराहा

Amitabh Bachchan ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें डॉ. हरिवंश राय बच्चन स्क्वायर की पट्टिका दिख रही है। इस पोस्ट पर रणवीर सिंह सुनील शेट्टी हिमेश रेशमिया भाग्यश्री साबिर ख़ान आहना कुमरा समेत तमाम सेलेब्रिटीज़ और फैंस ने कमेंट किये हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:51 PM (IST)
Amitabh Bachchan ने किया खुलासा, पोलैंड में पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक चौराहा
अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी 12 में नज़र आ रहे हैं। (Photo- Twitter)

नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन इन दिनों छोटे पर्दे पर कौन बनेगा करोड़पति शो होस्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। सवाल-जवाब के मज़ेदार सिलसिले में बिग बी कई दिलचस्प जानकारियां शेयर करते हैं। मगर, अब उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए एक बेहद ख़ास जानकारी अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ बांटी है। 

अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनके पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन के नाम पर पोलैंड में एक चौराहा का नामकरण किया गया है। बिग बी ने लिखा- पोलैंड के व्रोक्लॉ शहर की सिटी काउंसिल ने तय किया है कि एक चौराहे का नाम मेरे पिता के नाम पर रखा जाए। दशहरे के शुभ अवसर पर इससे बेहतर आशीर्वाद और क्या हो सकता है। परिवार, व्रोक्लॉ में सारे भारतीय समुदाय और भारत के लिए गर्व का पल। जय हिंद। अमिताभ ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें डॉ. हरिवंश राय बच्चन स्क्वायर की पट्टिका दिख रही है। इस पोस्ट पर रणवीर सिंह, सुनील शेट्टी, हिमेश रेशमिया, भाग्यश्री, साबिर ख़ान, आहना कुमरा समेत तमाम सेलेब्रिटीज़ और फैंस ने कमेंट किये हैं।

 

View this post on Instagram

The City Council of the City of Wroclaw, Poland has decided to name a Square after my Father .. there could not have been a more apt blessing on Dushhera than this .. a moment of extreme pride for the family , for the Indian community in Wroclaw .. and India .. JAI HIND 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Oct 25, 2020 at 10:18am PDT

बता दें, अमिताभ बच्चन के पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन हिंदी साहित्य के उत्तर छायावाद काल के प्रमुख कवियों में से एक हैं। उन्हें हालावाद का प्रवर्तक माना जाता है। डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने मधुशाला के ज़रिए साहित्य में अपना नाम अमर कर दिया है। उनका साहित्य मध्यम वर्ग की वेदना पर संवेदनाभरी टिप्पणी माना जाता है। मधुशाला को अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड भी किया है। 

अमिताभ फ़िलहाल केबीसी के 12वें सीज़न में बिज़ी हैं, जो सोनी टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित किया जाता है। केबीसी की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ 2000 में हुई थी। तीसरे सीज़न को छोड़कर सारे सीज़न अमिताभ ने ही होस्ट किये हैं। तीसरा सीज़न शाह रुख़ ख़ान ने होस्ट किया था। फ़िल्मों की बात करें तो बिग बी चेहरे, ब्रह्मास्त्र और झुंड में नज़र आएंगे। इस साल अमिताभ की फ़िल्म गुलाबो सिताबो अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो चुकी है।  

chat bot
आपका साथी