KBC: 1 करोड़ जीतने के बाद सनोज ने बताई कार्यक्रम के 'अंदर की बात', कहा- ये चीज परेशान करने वाली

Kaun Banega Crorepati सीजन-11 के पहले करोड़पति सनोज राज ने अपने गेम के बाद कई बातें बताई और यह भी बताया कि इस चीज से उन्हें काफी दिक्कत हुई।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 01:36 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 11:35 AM (IST)
KBC: 1 करोड़ जीतने के बाद सनोज ने बताई कार्यक्रम के 'अंदर की बात', कहा- ये चीज परेशान करने वाली
KBC: 1 करोड़ जीतने के बाद सनोज ने बताई कार्यक्रम के 'अंदर की बात', कहा- ये चीज परेशान करने वाली

नई दिल्ली, जेएनएन। बिहार के सनोज राज कौन बनेगा करोड़पति सीजन-11 के पहले करोड़पति बन गए हैं। किसान के बेटे सनोज सीजन के पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया था। शो से वापस लौटने के बाद सनोज राज ने शो को लेकर की बातें बताई और अपनी सफलता की कहानी भी बताई है। शो से 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद सनोज का कहना है कि यह पूरा पैसा उनके पिता का है।

हालांकि, शो में सनोज को एक बात पसंद नहीं आई और वो उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करने वाली थी। समाचार एजेंसी आईएएनएन के अनुसार, सनोज ने बताया कि शो में कंटेस्टेंट्स के कपड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। उन्होंने बताया, 'ये बात उन्हें सबसे ज्यादा खराब लगी। हम 10 कंटेस्टेंट थे, जिन्हें होटल में ठहराया गया था। हम सभी दोस्त बन गए थे और वक्त कपड़ों ने मुझे परेशान किया।'

KBC 11: बिहार के सनोज राज बने पहले करोड़पति, मगर 7 करोड़ से चूके, जानिए क्या था वो सवाल

एंजेंसी के अनुसार सनोज का कहना है कि मैंने कपड़ों में हमेशा कंफर्ट को ज्यादा महत्व दिया है जबकि लेकिन शो के लिए तैयार होते वक्त फिटिंग, कलर आदि का ध्यान दिया जाता है। इस दौरान कपड़ों के चयन पर काफी ध्यान दिया जाता है, जिस बात से सनोज को परेशानी हुई। वहीं सनोज ने यह भी बताया कि उन्होंने शो के लिए कभी अलग से पढ़ाई नहीं की, क्योंकि मैं सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था, इसलिए मुझे अलग से तैयारी की आवश्यकता नहीं थी।

KBC: सैलरी है 1500 रुपये महीना, अब शो से 1 करोड़ जीतेंगी स्कूल में काम करने वाली बबिता

पैसे जीतने को लेकर सनोज ने कहा, 'ये पैसा मेरे पिता का ही है। वह हमारे परिवार की हालत के चलते अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके थे। हमने पढ़ाई पर फोकस किया ताकि वैसी हालत दोबारा न आए।' वहीं जिस सवाल ने सनोज को एक करोड़ रुपये का ईनाम जिताया, वो है- भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे? इसका सही जवाब है- जस्टिस रंजन गोगोई। इस सवाल के जवाब के लिए सनोज ने लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया था। 

chat bot
आपका साथी