कटरीना कैफ ने सलमान को लेकर कही ये बात, नाराज हो सकते हैं शाहरुख़ और आमिर

करण जौहर के प्रसिद्ध शो कॉफी विद् करण पर पहुंची कटरीना ने कई सवालों के जवाब दिए। जल्द वे फिल्म भारत में नजर आएंगी।

By Rahul soniEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:03 AM (IST)
कटरीना कैफ ने सलमान को लेकर कही ये बात, नाराज हो सकते हैं शाहरुख़ और आमिर
कटरीना कैफ ने सलमान को लेकर कही ये बात, नाराज हो सकते हैं शाहरुख़ और आमिर

रूपेश कुमार गुप्ता, मुंबईl करण जौहर के प्रसिद्ध शो कॉफी विद् करण में सवालों के जवाब देते हुए अक्सर सेलेब्स राज की बात कह जाते हैं या फिर यू कहे कि नए खुलासे किए जाते हैं जो किसी को नहीं पता होते। एेसा ही कटरीना कैफ के साथ हुए जब उन्होंने कॉफी विद् करण में करण जौहर के सवालों के जवाब दिए। 

फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ ने कॉफी विद करण के सेट पर करण जौहर के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान के अभिनय की क्षमता की तुलना करने पर उन्हें लगता है कि सलमान खान सबसे आगे हैंl जिसके चलते इन तीनों के साथ काम कर चुकी कटरीना कैफ के इस बयान से शाहरुख़ खान और आमिर खान नाराज हो सकते हैंl इस बारे में बताते हुए कटरीना कैफ कहती हैं, 'मुझे पता नहीं लोग इस बारे में ध्यान देंगे कि सलमान खान का करियर कितना लंबा रहा है या वह उसे समझना चाहते हैं लेकिन मेरे अंदर की बात मुझे कहनी है कि सलमान खान दोनों के मुकाबले सबसे अच्छे अभिनेता हैl'

गौरतलब है कि सलमान खान कटरीना कैफ के मेंटर माने जाते हैं और कटरीना कैफ को फिल्मी दुनिया में स्थापित करने में सलमान खान का बहुत बड़ा योगदान रहा है। सलमान खान और कटरीना कैफ कई बार साथ-साथ देखे जाते हैं लेकिन अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा है। कटरीना कैफ और सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत होगी जिसकी तैयारियां चल रही है। आपको बता दें कि, इससे पहले सलमान खान और कटरीना कैफ ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और दर्शकों ने उनकी जोड़ी को पसंद भी किया है। फिल्म मैंने प्यार क्यों किया, पार्टनर, युवराज, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में सलमान और कटरीना की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म भारत के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा का नाम शामिल था लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ दी जिसके बाद कटरीना कैफ की एंट्री हुई। 

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 12 : सलमान से ले लिया श्रीसंत ने पंगा, फिर से दे दी घर छोड़ने की धमकी

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की इस फिटनेस टिप्स को फॉलो कर रहे हैं कपिल शर्मा

chat bot
आपका साथी