करण जौहर से 'दोस्ताना' टूटने के बाद कार्तिक आर्यन का 'छिछोरे' के मेकर्स संग 'सत्यनारायण की कथा' का एलान

Satyanarayan Ki Katha फ़िल्म के साथ कार्तिक आर्यन और निर्माता साजिद नाडियाडवाला की जुगलबंदी का श्रीगणेश होगा। इस फ़िल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के साथ नम पिक्चर्स करेगा। सत्यनारायण की कथा का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक समीर विदवान्स करेंगे।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 01:23 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:19 PM (IST)
करण जौहर से 'दोस्ताना' टूटने के बाद कार्तिक आर्यन का 'छिछोरे' के मेकर्स संग 'सत्यनारायण की कथा' का एलान
Kartik Aaryan announces his new film. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। कुछ हफ़्ते पहले कार्तिक आर्यन करण जौहर की फ़िल्म 'दोस्ताना 2' से निकाले जाने की वजह से ख़ूब चर्चा में रहे थे। धर्मा प्रोडक्शंस ने इसको लेकर एक स्टेटमेंट भी सोशल मीडिया में साझा किया था, जिसमें उन्होंने इस बाबत सूचना दी थी। मगर, कार्तिक आर्यन ने करण के साथ दोस्ताना टूटने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

फ़िल्म इंडस्ट्री में इस 'घटना' को लेकर तरह-तरह की बातें हुईं और कार्तिक आर्यन के करियर को लेकर चिंताएं ज़ाहिर की गयीं। साथ ही उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर कयासबाज़ी जारी रही। अब 23 जून को कार्तिक ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अपनी अगली फ़िल्म का एलान कर दिया है।

कार्तिक की अगली फ़िल्म का शीर्षक है 'सत्यनारायण की कथा' और इसके साथ कार्तिक और निर्माता साजिद नाडियाडवाला की जुगलबंदी का श्रीगणेश हो रहा है। इस फ़िल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के साथ नम: पिक्चर्स करेगा। फ़िल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक समीर विदवान्स करेंगे। 'सत्यनारायण की कथा' के साथ समीर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। फ़िल्म इस साल के अंत में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है।

 

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन ने साजिद के साथ अपने एसोसिएशन पर कहा- ''मैं पिछले कुछ समय से साजिद सर के साथ काम करना चाहता था, इससे बेहतर शुरुआत की मैं उम्मीद नहीं कर सकता था। मुझे बेहद खुशी है कि मैं साजिद सर, शरीन और किशोर के विजन का हिस्सा हूं। सत्यनारायण की कथा एक म्यूज़िकल लव स्टोरी है। समीर सर के साथ भी यह मेरे लिए पहली फ़िल्म है, जिन्हें संवेदनशील विषयों को मनोरंजक तरीक़े से पेश करने में महारत हासिल है।" कार्तिक ने आगे कहा, "ईमानदारी से, मैं बहुत दबाव और ज़िम्मेदारी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैं इस टीम में बिना राष्ट्रीय पुरस्कार का एकमात्र सदस्य हूं।"

साजिद ने कार्तिक की कास्टिंग पर कहा- ''कार्तिक के साथ काम करने का यह हमारा पहला मौका होगा और वो पूरी तरह से इस प्रोजेक्ट में एक नई ऊर्जा लेकर आए हैं। सत्यनारायण की कथा एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जो इस मेल के लिए बिल्कुल परफ़ेक्ट है।"

साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स और निर्देशक समीर विदवान्स ने 2019 में अपनी फिल्मों छिछोरे (सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म) और आनंदी गोपाल (सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। फ़िलहाल कार्तिक की फ़िल्म 'धमाका' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है।

chat bot
आपका साथी