Mowgli के लिए साथ आये अभिषेक-करीना, अनिल-माधुरी और जैकी, देखिए हिंदी ट्रेलर

मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल रुडयार्ड किपलिंग की चिल्ड्रन बुक द जंगल बुक का आधिकारिक एडेप्टेशन है, जिसे एंडी सर्कीज़ ने डायरेक्ट किया है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:46 AM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 11:45 AM (IST)
Mowgli के लिए साथ आये अभिषेक-करीना, अनिल-माधुरी और जैकी, देखिए हिंदी ट्रेलर
Mowgli के लिए साथ आये अभिषेक-करीना, अनिल-माधुरी और जैकी, देखिए हिंदी ट्रेलर

मुंबई। मोगली एक बार फिर लौट रहा है और इस बार उसे बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स का साथ मिला है, जिनमें अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ़, माधुरी दीक्षित, अभिषेक बच्चन और करीना कपूर ख़ान शामिल हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही 'मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल' के हिंदी वर्ज़न को इन सभी एक्टर्स ने अपनी आवाज़ दी है। ख़ास बात यह है कि करीना कपूर उसी किरदार को आवाज़ दे रही हैं, जिसे दो साल पहले प्रियंका चोपड़ा ने दी थी।

'मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल' रुडयार्ड किपलिंग की चिल्ड्रन बुक द जंगल बुक का आधिकारिक एडेप्टेशन है, जिसे एंडी सर्कीज़ ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में मोगली का किरदार भारतीय मूल के अमेरिकन कलाकार रोहन चांद ने निभाया है, जबकि अंग्रेजी वर्ज़न को हॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स ने आवाज़ दी है। इनमें क्रिश्चियन बेल, केट ब्लैंचेट, बेनडिक्ट कम्बरबैच और नाओमी हैरिस जैसे नाम शामिल हैं। फ्रैडा पिंटो ने भी फ़िल्म में एक अहम भूमिका निभायी है। फ़िल्म 7 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर आएगी। फ़िल्म का हिंदी ट्रेलर जारी किया गया है-

#MowgliLegendofTheJungle hindi trailer. @AnilKapoor @madhuridixit @bindasbhidu @RohanChand @andyserkis #KareenaKapoorKhan @NetflixIndia and yours truly. https://t.co/Stw5fM5gQ5

— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 26, 2018 

बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में दर्शकों के दिल धड़का चुके अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने फ़िल्म के बब्बू भालू और निशा वुल्फ़ किरदारों को आवाज़ दी है, जबकि जैकी श्रॉफ खूंखार शेर ख़ान के किरदार की आवाज़ बने हैं। बब्लू मोगली का मेंटॉर है, जो उसे जंगल में जीवित रहने का दांवपेंच सिखाता है, जबकि निशा वो वुल्फ़ है, जो मोगली को अपने बच्चों के साथ पालती है। वहीं, शेर ख़ान ख़तरनाक विलेन है, जो मोगली को खाना चाहता है। 

Bringing the 'bear necessities' to Mowgli: Legend of the Jungle as Baloo, the tenacious mentor. On @NetflixIndia, Dec 7 pic.twitter.com/730bpTTUkL— Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 20, 2018 

Ferocious when provoked, especially when it comes to her man cub! Nisha brings the motherly instinct alive in Mowgli: Legend of the Jungle. So excited to be the voice behind Nisha 🐺 @NetflixIndia Dec. 7 pic.twitter.com/Tlc9BsFWa6

— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) November 20, 2018

Was an absolute privilege and total blast to dub for this character!! I AM Shere Khan!!🔥🔥🔥
Mowgli: Legend of the Jungle on Netflix Dec 7 @NetflixIndia pic.twitter.com/EIFQFgGrvJ

— Jackie Shroff (@bindasbhidu) November 20, 2018

करीना ने शातिर विशालकाय सांप के किरदार को आवाज़ दी है, जिसका नाम KAA है। इस सांप की उम्र 100 साल से भी अधिक है, लेकिन उम्र का कोई असर नहीं है। संयोग देखिए कि 'द जंगल बुक' के हिंदी वर्ज़न में प्रियंका चोपड़ा ने इस किरदार को आवाज़ दी थी। अभिषेक ने ब्लैक पैंथर बघीरा का कैरेक्टर को अपनी भारी-भरकम आवाज़ दी है। बघीरा का जंगल बुक में अहम रोल है, जो मोगली को ट्रेन करता है। अभिषेक इस फ़िल्म से जुड़कर काफ़ी ख़ुश हैं। उन्होंने लिखा है कि जीवनभर जिस कहानी को इतना पसंद किया, उससे जुड़कर बेहद ख़ुश हूं। मोगली को जीवित रखने के लिए वो हर कोशिश करता है। मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल में बघीरा को देखिए। 

Kaa has been captivating creatures long before Mowgli ever set foot in the jungle. Kareena Kapoor Khan will voice the enigmatic Kaa 🐍 in Mowgli: Legend of the Jungle. pic.twitter.com/T9qyhRJp4A— Netflix India (@NetflixIndia) November 20, 2018

So happy to be a part of a story I have loved all my life.
He is ready to do whatever it takes to keep Mowgli alive. Wait for Bagheera in Mowgli: Legend Of The Jungle on @Netflixindia Dec 7. pic.twitter.com/ptK5IrvXUK — Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 20, 2018

'मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल' को वार्नर ब्रदर्स ने प्रोड्यूस किया है। 2012 से बन रही यह फ़िल्म पहले 2016 के अक्बर में रिलीज़ होने वाली थी, मगर उसी साल अप्रैल में डिज़्नी की 'द जंगल बुक' रिलीज़ हो गयी, जिसने दुनियाभर में ख़ूब कमाई की। भारत में ही इस फ़िल्म ने 188 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया था, जो उस वक़्त तक किसी हॉलीवुड फ़िल्म के लिए सबसे अधिक था। लिहाज़ा वार्नर ब्रदर्स ने फ़िल्म की रिलीज़ पोस्टपोन कर दी और फ़ाइनली इसके अधिकार वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ्लिक्स को बेच दिये। 

बॉलीवुड की बात करें तो अनिल और माधुरी डायरेक्टर इंद्र कुमार की टोटल धमाल में साथ दिखेंगे, जो अगले साल रिलीज़ हो रही है। अस्सी और नब्बे के दशक में दोनों कई हिट फ़िल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें तेज़ाब, राम लखन, परिंदा और बेटा जैसी फ़िल्में शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी