Kangana Ranaut VS Himanshi Khurana: हिमांशी ने कई ट्वीट के जरिए कंगना पर बोला हमला, कहा- कल तक आप मेरी इंस्प्रेशन थीं

Kangana Ranaut VS Himanshi Khurana कंगना रनोट के किसान वाले ट्वीट को लेकर बवाल मचा है और अब बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना ने भी कंगना के इस पोस्ट पर गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही हिमांशी ने कई ट्वीट कर कंगना के पोस्ट पर आपत्ति दर्ज की है।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 12:44 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 12:44 PM (IST)
Kangana Ranaut VS Himanshi Khurana: हिमांशी ने कई ट्वीट के जरिए कंगना पर बोला हमला, कहा- कल तक आप मेरी इंस्प्रेशन थीं
कंगना रनोट और हिमांशी खुराना, फोटो क्रेडिट- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर कई फिल्मी हस्तियों को निशाने पर लेने के साथ ही कई सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखी रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों एक के बाद एक ट्वीट कर अपना पक्ष लोगों के सामने रख रही हैं, जिसमें कई ट्वीट्स की वजह से उन्होंने खुद को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है। ऐसा ही उस वक्त हुआ, जब एक्ट्रेस ने किसानों को लेकर एक ट्वीट किया था। इसके बाद एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने भी एक्ट्रेस पर गुस्सा जाहिर किया है और कहा कि आप पहले इंस्प्रेशन थीं, लेकिन अब आप गलत हैं।

क्या था कंगना का ट्वीट?

कंगना ने पीएम मोदी के ट्वीट पर लिखा है- 'प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है, मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं, CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी, मगर इन्होंने ख़ून की नदियां बहा दी। इसके बाद कंगना ने लिखा- 'जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा ऑरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध करदे कि मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा के लिए ट्विटर छोड़ दूंगी।

जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा अरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा केलिए ट्वीटर छोड़ दूँगी 🙏 https://t.co/26LwVH1QD9" rel="nofollow

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 21, 2020

इसके बाद हिमांशी खुराना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में लिखा, 'आप कल तक मेरी इंस्प्रेशन थीं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप किसानों को कुछ भी बोलोगे... जो अपने लिए आवाज उठा रहे हैं। आप यहां गलत हैं। जब आपका ऑफिस टूटा तो आपको हर्ट हुआ। जब आप बॉलीवुड में आपके साथ हुए अन्याय के लिए बोल सकते हो तो किसान क्यों नहीं बोल सकते।'

U were my inspiration till ystrday. bt dat doesn’t mean aap farmers ko kuch b bologe.. jo apne liye awaaz utha rahe hai. U r wrong here. Jb aapka office toota apko hurt hua.. jb aap Bollywood me aapke sath hue injustice k liye bol skte ho to farmers kiu ni bol skte..

— Himanshi khurana (@realhimanshi) September 21, 2020

अगले ट्वीट में हिमांशी ने लिखा, 'हम सभी के लिए कलाकार के तौर पर पैसे कमाना आसान है। हमारा रोटी वाला स्ट्रगल बहुत दूर रह गया अब। लेकिन फिर भी आप महसूस करो जब एक फिल्म बनाने के बाद उसका उतना रिटर्न नहीं आता तो कितना दुख होता है। आपको भी पता है कोई भी फिल्म घाटे में नहीं की जाती। किसान इतने महीने इंतजार करते हैं और फिर भी उन्हें मेहनत का मूल्य नहीं मिलता।'

We as an artists..earn easy money. hmara roti wala struggle boht dur reh gya ab. Bt still aap feel kro jb 1 film bnane k bad uska exact return ni aata to kitna dukh hota hai.apko b pta koi b film loss me kbi ni jati..farmers itne mnths wait krte still unhe mehnt ka mulya ni milta— Himanshi khurana (@realhimanshi) September 21, 2020

इससे आगे एक्ट्रेस ने लिखा, 'और किसान हमारा अन्नदाता है... भगवान है... आतंकवादी नहीं। अगर रोटी ही नहीं होगी तो हमारा लग्जरी कमाने का भी फायदा नहीं है। किसान अपने लिए 3 टाइम की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे  ना कि लग्जरी के लिए। वो आतंकवादी नहीं बन जाते।' 

And farmers hmara ‘Ann Data’ hai.. bhgwaan hai.. terrorists ni.. agar roti hi ni hogi to hmara luxury kmaane ka b faeda ni.. farmers apne liye 3 time ki roti k liye struggle kr rhe na ki luxury k liye.. wo terrorists ni bn jate— Himanshi khurana (@realhimanshi) September 21, 2020

chat bot
आपका साथी