Kangana Ranaut ने मेयर के 'दो टके के लोग' वाले बयान का ऐसे दिया जवाब, जानें- क्या कहा?

Kangana Ranaut Reply To Kishori Pednekar मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का एक बयान आया है जिसके बाद से मामला फिर गरमा गया है और अब एक्ट्रेस ने इसका जवाब दिया है। इसके बाद उनके बयान की आलोचना हो रही है।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 12:31 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:34 AM (IST)
Kangana Ranaut ने मेयर के 'दो टके के लोग' वाले बयान का ऐसे दिया जवाब, जानें- क्या कहा?
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट (फाइल फोटो )

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के घर पर बीएमसी की ओर से की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दुर्भावनापूर्ण माना है। हाईकोर्ट ने बीएमसी के नोटिसों को खारिज करते हुए एक्ट्रेस को मुआवज़ा दिलवाने के लिए नुक़सान का आंकलन करवाने के निर्देश भी दिए हैं। इसे कंगना रनोट की जीत के रुप में देखा जा रहा है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर हाईकोर्ट के फैसले की चर्चा हो रही है। इसी बीच, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का एक बयान आया है, जिसके बाद से मामला फिर गरमा गया है और अब एक्ट्रेस ने इसका जवाब दिया है।

दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस मामले पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का बयान सामने आया। अपने बयान में किशोरी पेडनेकर ने एक्ट्रेस के लिए 'दो टक्के के लोग' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। इसके बाद उनके बयान की आलोचना हो रही है। मेयर ने कहा था, 'हम लोग भी हैरान हुए हैं। एक अभिनेत्री जो रहती हिमाचल में है और हमारी मुंबई को पीओके कहती हैं। जो दो टके के लोग अदालत को भी राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं वो गलत हैं। क्योंकि ये मामला बदले का नहीं है।'

The amount of legal cases, abuses, insults, name calling I faced from Maharashtra government in these few months make Bollywood mafia and people like Aaditya Pancholi and Hrithik Roshan seem like kind souls ....

I wonder what is it about me that rattle people so much 🙂 https://t.co/by2VKQauZt" rel="nofollow

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 28, 2020

इस पर अब एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने मेयर किशोरी के बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैंने कुछ महीनों में महाराष्ट्र सरकार से इतने लीगल केस, गालियां, बेइज्जती झेली हैं कि बॉलिवुड माफिया और आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन जैसे लोग भले लगने लगे हैं... पता नहीं मुझमें ऐसा क्या है जो लोगों को इतना परेशान कर देता है।'

When individual stands against the government and wins, it’s not the victory of the individual but it’s the victory of the democracy.

Thank you everyone who gave me courage and thanks to those who laughed at my broken dreams.

Its only cause you play a villain so I can be a HERO. https://t.co/pYkO6OOcBr" rel="nofollow— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 27, 2020

इससे पहले एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा था- जब कोई सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है, तो यह उसकी अपनी जीत नहीं, बल्कि यह प्रजातंत्र की जीत है। उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे साहस दिया और उनका भी शुक्रिया, जो मेरा सपना टूटने पर हंसे थे। आप लोग विलेन बने, इसलिए मैं हीरो बन सकी।' 

chat bot
आपका साथी