Kangana Ranaut ने ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए दी ऐसी सलाह, ट्रोलर्स बोले- 'मैम कृपया अपना इलाज करें...'

कोरोना वायरस की इस महामारी में दवाइयों और वैक्सीन के अलावा एक और चीज की कमी से इस समय लोगों को सबसे ज्यादा जूझना पड़ रहा है वह ऑक्सीजन गैस है। पूरे देश में हालत इतने नाजुक हो गए हैं कि अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस की कमी होने लगी है।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 02:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 02:05 PM (IST)
Kangana Ranaut ने ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए दी ऐसी सलाह, ट्रोलर्स बोले- 'मैम कृपया अपना इलाज करें...'
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट, Instagram : kanganaranaut

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की इस महामारी में दवाइयों और वैक्सीन के अलावा एक और चीज की कमी से इस समय लोगों को सबसे ज्यादा जूझना पड़ रहा है वह ऑक्सीजन गैस है। पूरे देश में हालत इतने नाजुक हो गए हैं कि अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस की कमी होने लगी है। हालांकि सरकार इस समस्या को खत्म करने के लिए दिन-रात कोशिश में लगी हुई है। वहीं इन सबके बीच ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रतिक्रिया देने पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट ट्रोल हो रही हैं।

कंगना रनोट बॉलीवुड की इन हस्तियों में से एक हैं जो सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय देती रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस से लगातार रूबरू होती हैं। अब देश के अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर कंगना रनोट ने लोगों और फैंस से ज्यादा से ज्यादा पेड़ उगाने की अपील है, लेकिन उन्हें यह अपील करना भारी पड़ गया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'अगर कोई भी ऑक्सीजन की कमी महसूस कर रहा है तो कृपया इसको जरूर करने की कोशिश करें। पेड़ लगाना स्थायी समाधान है, अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो उन्हें काटे भी नहीं, अपने कपड़ों को रीसायकल करें, वैदिक खाना खाएं, जैविक जीवन जीवन जीएं, यह एक अस्थायी समाधान है, अभी के लिए यह मददगार है, जय श्री राम।'

Anybody who is feeling low levels of oxygen do try this please. Planting trees is the permanent solution, if you can’t then don’t cut them either, recycle your clothes, eat Vedic diet, live organic life, this is a temporary solution, for now this should help, Jai Shri Ram 🙏 https://t.co/lBiw6VAUtT" rel="nofollow

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 21, 2021

सोशल मीडिया पर कंगना रनोट का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट के लिए कंगना रनोट को ट्रोल भी कर रहे हैं। Karthik नाम के यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैम कृपया अपना इलाज करें, आप पूरी तरह से पागल हो गई हैं।' jagdish नाम के ट्वीट हैंडल ने लिखा, 'इसलिए पढ़ाई बहुत जरूर चीज है।'

Ma'am please take treatment, you've gone mad completely

— Karthik (@Dundi21_) April 21, 2021

Pandey that’s why education is important. 😂😂😂😂

— jagdish (@jagdish84546204) April 21, 2021

घुटने में थोड़ा और ज़ोर दो फिर बताना कि, घर के सारे खिड़की दरवाजे खोल देने चाहिए भरपूर ऑक्सीजन के लिए— D€V€ND₹A $!NGH 🏹 (@CalmDev_) April 21, 2021

D€V€ND₹A $!NGH ने ट्विटर पर कंगना रनोट को ट्रोल करते हुए लिखा है, 'घुटने में थोड़ा और ज़ोर दो फिर बताना कि, घर के सारे खिड़की दरवाजे खोल देने चाहिए भरपूर ऑक्सीजन के लिए।' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना रनोट को ऑक्सीजन गैस को लेकर ट्रोल किया है।  

chat bot
आपका साथी