Kisan Tractor Rally: दिल्ली में किसानों के उपद्रव पर भड़कीं कंगना, बोलीं- 'इन दंगों का सपोर्ट करने वाला हर शख्स आतंकवादी है'

Kisan Tractor Rally तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग पर अड़े किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 62वें दिन में प्रवेश कर गया। 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली जिसके लिए उन्हें पहले ही रूट मुहैया कराए गए थे।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:34 PM (IST)
Kisan Tractor Rally: दिल्ली में किसानों के उपद्रव पर भड़कीं कंगना, बोलीं- 'इन दंगों का सपोर्ट करने वाला हर शख्स आतंकवादी है'
Photo Credit - ANI Twitter and Kangana Insta Account

नई दिल्ली, जेएनएन। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग पर अड़े किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 62वें दिन में प्रवेश कर गया। 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली, जिसके लिए उन्हें पहले ही रूट मुहैया कराए गए थे। लेकिन किसान वो रूट तोड़ते हुए दिल्ली में कूच कर गए और इस वजह से राजधानी में बवाल खड़ा हो गया। किसानों द्वारा इतने दिनों से किया जा रहा आंदोलन आज उपद्रव हो गया। पुलिस और किसनों के बीच जमकर पत्थरबाज़ी हुई। आलम ये हुआ है कि किसानों ने अलग-अलग जगह प्रदर्शन करते हुए पूरी दिल्ली को जाम कर दिया है।

किसानों द्वारा किए गए इस आंदोलन को लेकर देशभर के लोगों के प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी किसानों के उपद्रव की जमकर आलोचना की है। कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई सारे ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ को भी घेरा है। देश की हर मुद्दे पर मुखर रहने वाली कंगना ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘झुंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गँवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गंवार देश का। शर्म कर लो आज..’।

अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘मेरे 6 कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल कर दिए गए जिनमें से कुछ मैं पहले ही साइन कर चुकी थी और कुछ खत्म करने वाली थी। मुझसे कहा गया कि मैंने किसानों को आतंकवादी कहा है कि इसलिए वो कॉन्ट्रेक्ट मुझसे ले रहे हैं। आज मैं ये कहना चाहती हूं कि वो हर इंसान जो इस आंदोलन को सपोर्ट कर रहा है वो आतंकवादी है’।

कंगना इस ट्वीट के बाद भी नहीं रुकीं। अपने अगले ट्वीट में एक्ट्रेस ने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत को टैग करते हुए लिखा, ‘आपको इस पर सफाई देने की जरूरत है प्रियंका और दिलजीत। पूरी दुनिया हम पर हंस रही है, यही चाहिए था ना तुम लोगों को। मुबारक हो’।

झंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गँवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आँगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आँगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गँवार देश का। शर्म कर लो आज #RepublicDay https://t.co/vtsjZAF4eK" rel="nofollow

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021

Sick and tired of riots and blood bath almost every month , Delhi, Bangalore and now again Delhi #दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ #RedFort pic.twitter.com/pWhXtOrqkx— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021

chat bot
आपका साथी