Kangana Ranaut का दावा, मां की दिल की सर्जरी योगाभ्यास के कारण नहीं करानी पड़ी

कंगना रनोट ने कहा जब मैंने अपनी मां से कहा कि वह मुझे 2 महीने दें क्योंकि मैं उन्हें सर्जरी करते नहीं देखना चाहती थीl उन्होंने मुझपर भरोसा जताया और आज वह किसी भी प्रकार की दवाई नहीं लेतीl वह स्वस्थ हो गई हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:14 PM (IST)
Kangana Ranaut का दावा, मां की दिल की सर्जरी योगाभ्यास के कारण नहीं करानी पड़ी
कंगना रनोट ने 2015 में बताया था कि उन्होंने योग करना शुरू कर दिया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl कंगना रनोट ने कहा कि उन्होंने अपनी मां की डायबिटीज और थायराइड जैसी बीमारियों को योग से ठीक किया हैl 21 जून को पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाता हैl कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्होंने बताया है कि किस प्रकार योग के माध्यम से उन्होंने अपने माता-पिता को तंदुरुस्त कर दिया हैl कंगना ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उनके माता-पिता घर पर योग करते नजर आ रहे हैंl कंगना ने प्रशंसकों को बताया है कि किस प्रकार योग ने उनकी मां के स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक कर दिया हैl

कंगना ने यह भी कहा कि डॉक्टर ने उनकी मां को दिल की सर्जरी करने के लिए कहा थाl हालांकि उन्होंने अपनी मां को योग से ठीक करने का मन बनायाl कंगना रनौत ने लिखा है, 'कल अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस हैl मैं अपनी योग से जुड़ी कहानी बताना चाहती हूंl हर कोई जानता है कि मैंने योग कब शुरू किया लेकिन कोई नहीं जानता कि मेरा परिवार कैसे योग करने लगाl इसके चलते हमें बहुत लाभ भी हुआ हैl कुछ लोगों ने विरोध जतायाl कुछ लोगों ने समय लिया लेकिन अब सभी करने लगे हैl कुछ वर्ष पहले मेरी मां को डायबिटीज, थायराइड और हाई लेवल का कोलेस्ट्रॉल थाl इसके चलते डॉक्टर ने कहा था कि मां की दिल की सर्जरी करनी पड़ेगी क्योंकि उन्हें एक ब्लॉकेज हैl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना ने आगे कहा, 'जब मैंने अपनी मां से कहा कि वह मुझे 2 महीने दें क्योंकि मैं उन्हें सर्जरी करते नहीं देखना चाहती थीl उन्होंने मुझपर भरोसा जताया और आज वह किसी भी प्रकार की दवाई नहीं लेतीl वह स्वस्थ हो गई हैl वह बहुत चलती हैl मेरे पिताजी की घुटने जवाब दे गए थेl मैंने उन्हें भी योग के माध्यम से ठीक करवाया हैl अब वह दौड़ते हैंl मुझे खुशी है कि मैंने अपने परिवार को योग दिया हैl खुशहाल परिवार के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती हैl मैं अपने माता-पिता को प्रतिदिन फोन कर पूछती हूं कि क्या उन्होंने योग किया और फिर वह अपनी योग की तस्वीरें मुझे भेजते हैंl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

2015 में कंगना रनोट ने बताया था कि उन्होंने किस प्रकार योग करना शुरू कर दिया हैl कंगना रनोट फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl इसके अलावा वह सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बात रखती है।

chat bot
आपका साथी