गुप्त वाली डेंजरस काजोल याद है न, फिर से बन सकती हैं विलेन, मगर एक शर्त है

काजोल ने अपनी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला के बारे में बातचीत करते हुए कि उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट इसलिए अच्छी लगी।

By Rahul soniEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:25 PM (IST)
गुप्त वाली डेंजरस काजोल याद है न, फिर से बन सकती हैं विलेन, मगर एक शर्त है
गुप्त वाली डेंजरस काजोल याद है न, फिर से बन सकती हैं विलेन, मगर एक शर्त है

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। काजोल इन दिनों अपनी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है. काजोल ने अब तक अपने करियर में कई अच्छे किरदार निभाए हैं. हालांकि उन्होंने अब तक के अपने करियर में कम फिल्में ही की हैं और उन्हें इस बात का अफ़सोस भी नहीं है.

काजोल की फिल्म गुप्त एक मात्र ऐसी फिल्म है, जिसमें उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी भी कोई नेगिटिव किरदार नहीं निभाया, जबकि कॉमेडी में वह कई बार हाथ आजमाती रही हैं. जागरण डॉट कॉम ने जब उनसे जानना चाहा कि क्या नेगेटिव किरदार नहीं निभाने की कोई खास वजह है तो काजोल कहती हैं कि नहीं उन्होंने ऐसा सोच कर नहीं रखा है कि वह कभी ऐसे किरदार या खलनायिका वाले किरदार नहीं निभाएंगी. लेकिन वह कहती हैं कि उनके पास अब तक ऐसी स्क्रिप्ट आती ही नहीं हैं.

गुप्त के बाद उन्हें कई रोल ऑफ़र हुए थे, लेकिन वे सारे वैसे ही रोल थे, जैसा गुप्त में उन्होंने निभाया था. सो, उन्हें ऐसा लगा कि वह रोल को रिपीट करेंगी. इसलिए उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया. काजोल कहती हैं कि अब भी अगर उन्हें वैसी कोई स्क्रिप्ट मिलती है तो वह बहुत ही ख़ुशी-ख़ुशी खलनायिका का किरदार करने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि लेकिन वैसी अच्छी स्क्रिप्ट होनी चाहिए. काजोल ने अपनी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला के बारे में बातचीत करते हुए कि उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट इसलिए अच्छी लगी, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस फिल्म को देखने के बाद बच्चे और पेरेंट्स दोनों ही कुछ न कुछ महसूस जरूर करेंगे. साथ ही वह काफी समय से प्रदीप सरकार के साथ काम करना चाहती थीं. उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर वाकई में बंगाली बॉन्डिंग काफी हुई, क्योंकि रिद्धि सेन, प्रदीप दादा और मैं तीनों ही बंगाली हैं. हमने सेट पर बंगाली भोजन का भी खूब आनंद उठाया. 

यह भी पढ़ें: असमिया फिल्म विलेज रॉकस्टार्स होगी इस बार ऑस्कर्स के लिए भारत की एंट्री

यह भी पढ़ें: Box Office: शाहिद-श्रद्धा का मीटर चालू, पहले दिन मिले इतने करोड़ रूपये

chat bot
आपका साथी