Jaya Bachchan ने बॉलीवुड में पूरे किए 50 साल, अभिषेक बच्चन ने तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन ने शानिवार को हिंदी सिनेमा में 50 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए अभिषेक बच्चन ने उनके फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा फिल्मों में निभाए किरदारों की तस्वीर शेयर की है।

By Nitin YadavEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:00 AM (IST)
Jaya Bachchan ने बॉलीवुड में पूरे किए 50 साल, अभिषेक बच्चन ने तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट
Jaya Bachchan complete 50 years in Bollywood. photo source @bachchan instagram.

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन ने शानिवार को हिंदी सिनेमा में 50 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए बेटे अभिषेक बच्चन ने उनके कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा फिल्मों में निभाए किरदारों की तस्वीर शेयर की है और अपनी मां के 5 दशक के करियर को इन तस्वीरों के जरिए समझा ने की कोशिश की है।

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कैप्शन लिखा, मैं उनका बेटा होने के लिए बहुत आभारी हूं और फिल्म उद्योग में 50 साल सफर पूरा करना। ये गर्व की बात है। सिनेमा के 50 साल मुबारक हो मां, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं। सोशल मीडिया पर जया बच्चन की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है। फोटोज को फैंस जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

वहीं सेलेब्स भी तस्वीरों पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फोटोज पर नव्या नवेली नंदा, अनिल कपूर, सोनाल बंद्रे, आथिया शेट्टी, कुणाल कपूर, बॉबी देओल दिल के इमोजी कमेंट कर जय बच्चन को बॉलीवुड में 50 साल का सफर तय करने पर शुभकामनाएं दी हैं।

बात अगर अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो वो 'बॉब बिस्वास' पर आधारित एक फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म को शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। इसके अलावा वो अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'गुलाब जामुन' और 'दसवीं' में नजर आएंगे। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'द बिग बुल' में देखा गया था। इससे पहले उनकी दो फिल्में 'लूडो' और 'ब्रीद इनटू द शैडो' इस फिल्म से ही उन्होंने ओटीटी प्लेट फॉर्म पर डेब्यू किया था।

chat bot
आपका साथी