‘जय भीम’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज, आदिवासियों के हक के लिए लड़ते दिखेंगे सूर्या

अमेजन प्राइम वीडियो को मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘जय भीम’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्रेलर में अभिनेता सूर्या का जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं।

By Nitin YadavEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:40 PM (IST)
‘जय भीम’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज, आदिवासियों के हक के लिए लड़ते दिखेंगे सूर्या
'Jai Bhim' Hindi trailer released, Suriya will be seen fighting for rights of tribals.photo source @2D Entertainment twitter.

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘जय भीम’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये फिल्म साल 90 के दशक में तमिलनाडु में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। जो पुलिस की बर्बरता के पीड़ित लोगों की आवाज बनता है। इस कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म में अभिनेता सूर्या एडवोकेट चंद्रू की भूमिका निभा रहे हैं। जो फिल्म में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कानून को अपना हथियार बनाते हैं और इसके इस्तेमाल से दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को जागरुक करते हैं। साथ ही उन्हें न्याय दिलाते हैं।

था. से ज्ञानेवल के निर्देशन में बनी इस कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म को ज्योतिका और सूर्या द्वारा उनके 2डी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में साउथ से सुपरस्टार सूर्या लीड रोल निभा रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, राव रमेश, राजिश विजयन, मणिकंदन और लिजो मोल जोस भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

I am waiting for this movies Jai bhim Baba Saheb the pioneer of the era of social revolution and the hero of this film is Surya sir This picture will prove to be a big blockbuster.. #JaiBhimFirstLook pic.twitter.com/eilq0O0mMl— RahulRao (@RahulRa09776228) July 23, 2021

राजसेकर कर्पूरसुंदरपांडियन द्वारा सह-निर्मित फिल्म जय भीम में म्यूजिक सीन रोल्डन ने दिया है। इस फिल्म के पीछे की टीम में डीओपी एसआर काधीर, एडिटर फिलोमिनराज और आर्ट डायरेक्टर कधीर भी शामिल हैं। ये फिल्म दिवाली वीकेंड के मौके पर 2 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल, तेलुगु सहित 240 क्षेत्रों में रिलीज होगी।

chat bot
आपका साथी