मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस से बतौर गवाह की जा रही है पूछताछ, एक्ट्रेस की प्रवक्ता का दावा

प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन को 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके पहले जैकलीन चार बार ईडी के समन को टाल चुकी थी और पांचवी बार ताजा समन जारी होने के बाद पूछताछ के लिए पेश हुई थींl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 12:06 PM (IST)
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस से बतौर गवाह की जा रही है पूछताछ, एक्ट्रेस की प्रवक्ता का दावा
जैकलीन फर्नांडिस ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज किया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन को 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके पहले जैकलीन चार बार ईडी के समन को टाल चुकी थी और पांचवी बार ताजा समन जारी होने के बाद पूछताछ के लिए पेश हुई थींl खबरों के अनुसार जैकलीन से सुकेश चंद्रशेखर द्वारा उनके अकाउंट में किए गए मनी ट्रांसफर के संबंध में पूछताछ की गई हैl 

अब उनके प्रवक्ता ने इस मामले में एक बयान जारी कर स्पष्टीकरण दिया है। बयान में प्रवक्ता ने कहा कि जैकलीन को मामले में गवाही देने के लिए बुलाया गया हैl प्रवक्ता ने यह भी कहा कि जैकलीन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज किया है और किसी भी प्रकार की संलिप्तता से भी इनकार किया है।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'ईडी द्वारा गवाही देने के लिए जैकलीन फर्नांडिस को बुलाया जा रहा है। उन्होंने अपना बयान दर्ज करा दिया हैं और भविष्य में भी जांच में पूरा सहयोग करेगी। जैकलीन की प्रवक्ता ने सुकेश को जानने से भी इनकार किया है।

गौरतलब है कि इस मामले में जैकलीन के अलावा नोरा फतेही से भी पूछताछ की गई हैl बाद में उन्होंने इस मामले में एक बयान जारी किया थाl इसमें लिखा था, 'नोरा फतेही की ओर से हम मीडिया के बीच चल रहे विभिन्न अफवाहों पर स्पष्टीकरण देना चाहते है। नोरा फतेही मामले में शिकार हुई हैं और गवाह होने के नाते वह जांच में अधिकारियों की सहायता कर रही हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि नोरा किसी भी प्रकार से मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधि का हिस्सा नहीं रही है और ना ही आरोपी के साथ उनका कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं हैl  ईडी ने नोरा जांच में मदद करने के लिए बुलाया है। हम मीडिया में अपने साथी मित्रों से अनुरोध करना चाहते हैं कि किसी भी खबर को छापने से पहले उनकी पुष्टि कर लें।

chat bot
आपका साथी