IPL 2021: अपनी टीम की हार से निराश हुए शाहरुख खान, फैंस से इस अंदाज में मांगी माफी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान फिल्मों के अलावा अपनी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) क्रिकेट टीम केकेआर (कोलकाता नाइटराइडर्स) को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनकी टीम भी आईपीएल में अपने प्रदर्शन की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:04 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:15 AM (IST)
IPL 2021: अपनी टीम की हार से निराश हुए शाहरुख खान, फैंस से इस अंदाज में मांगी माफी
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, Instagram : iamsrk

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान फिल्मों के अलावा अपनी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) क्रिकेट टीम केकेआर (कोलकाता नाइटराइडर्स) को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनकी टीम भी आईपीएल में अपने प्रदर्शन की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। मंगलवार को केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकालबा हुआ है। इस मुकाबले में शाहरुख खान की टीम केकेआर को हार का सामना करना पड़ा।

टीम की इस हार को लेकर अब शाहरुख खान ने फैंस और दर्शकों से माफी मांगी है। उन्होंने अपनी टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'निराशाजनक प्रदर्शन, कम शब्दों में कहूंगा, सभी कोलकाता नाइट राइडर्स फैंस से माफी चाहूंगा।' सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

Disappointing performance. to say the least @KKRiders apologies to all the fans!

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 13, 2021

अभिनेता के कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि आइपीएल 2021 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइटराइडर्स के जबड़े से जीत छीन ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर 152 रन बनाकर ढेर हो गई।

जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन ही बना सकी और मुंबई ने 10 रन से मैच जीत लिया। मैच में काफी समय तक कोलकाता की टीम हावी नजर आ रही थी, लेकिन मैच के आखिरी पांच ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। वहीं कोलकाता की ओर से नीतीश राणा ने 57 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 33 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। मुंबई की ओर से राहुल चहर ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट को भी दो सफलता मिली। इस जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दो मैचों में उसे एक में हार और एक में जीत मिली है। वहीं कोलकाता की टीम नीचे गिरकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। दो मैचों में उसे भी एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।

chat bot
आपका साथी