Indian 2 Accident: सेट पर मारे गये लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ देंगे कमल हासन

Indian 2 Accident हादसा ईवीपी फिल्म सिटी के नजदीक हुआ था। एक्ट्रेस वेदिका ने इस हासल पर अफ़सोस जताते हुए लिखा- इंडियन 2 के सेट पर हुए हादसे के बारे में जानकर दुखी हूं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 08:04 AM (IST)
Indian 2 Accident: सेट पर मारे गये लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ देंगे कमल हासन
Indian 2 Accident: सेट पर मारे गये लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ देंगे कमल हासन

नई दिल्ली, जेएनएन। कमल हासन ने अपनी फ़िल्म इंडियन 2 के सेट पर हुए दर्दनाक हादसे में मारे गये तीन लोगों के परिजनों की आर्थिक मदद करने का एलान किया है। कमल हरेक परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देंगे।

एएनआई के अनुसार, कमल ने कहा कि कल जो हादसा हुआ, वो बेहद दुर्भाग्यशाली था और हमने तीन दोस्तों को खो दिया। इस हादसे में जितने लोगों की जानें गयी हैं, मैं उनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करूंगा, क्योंकि वो सब ग़रीब परिवारों से आते हैं। भविष्य में इस तरह के हादसे रोकने के लिए हमें यथोचित क़दम उठाने चाहिए।

Kamal Haasan: Yesterday's accident was unfortunate and we lost our 3 friends. I will give financial assistance of Rs 1 crore each to kin of those who lost their lives as they belong to poor families. We must take preventive steps to avoid such accidents in future. https://t.co/IwBuDAM34k" rel="nofollow" rel="nofollow

— ANI (@ANI) February 20, 2020

बता दें किइस हादसे में असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन की मौत हो गई थी। वहीं, 10 लोग घायल हुए थे। ये हादसा चेन्नई में फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर बुधवार देर रात को हुआ। हादसा उस समय हुआ जब फिल्म के सेट पर निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक क्रेन गिर गई। हादसे में मधु (29) (डायरेक्टर शंकर के पर्सनल असिस्टेंट), कृष्णा (34) (असिस्टेंट डायरेक्टर) और एक स्टाफर चंद्रन (60) की मौत हो गई है।

Kamal Haasan: Yesterday's accident was unfortunate and we lost our 3 friends. I will give financial assistance of Rs 1 crore each to kin of those who lost their lives as they belong to poor families. We must take preventive steps to avoid such accidents in future. https://t.co/IwBuDAM34k" rel="nofollow" rel="nofollow— ANI (@ANI) February 20, 2020

आपको बता दें कि हादसा ईवीपी फिल्म सिटी के नजदीक हुआ था। एक्ट्रेस वेदिका ने इस हासल पर अफ़सोस जताते हुए लिखा- इंडियन 2 के सेट पर हुए हादसे के बारे में जानकर दुखी हूं। इसमें बहुत ख़तरा है, जो स्टंटमैन, लाइटमैन, कैमरामैन और एक्टर्स उठाते हैं।

#Heartbreaking #Indian2 pic.twitter.com/pn8uCmpZf6

— Vedhika (@Vedhika4u) February 20, 2020

'इंडियन 2' का निर्देशन शंकर कर रहे हैं। यह इंडियन का सीक्वल है। आपको याद होगा, इंडियन हिंदी भाषा में हिंदुस्तानी शीर्ष से रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में कमल हासन ने 90 साल के पूर्व स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाया था, जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जंग छेड़ देता है और इसमें अपने बेटे को भी नहीं बख्शता। (Photo- MidDay and ANI)

chat bot
आपका साथी