Ind Vs Pak T20: अक्षय कुमार, प्रीटी जिंटा, उर्वशी रौतेला और आफताब शिवदासानी जैसे कलाकार मैच देखते आए नजर, देखें तस्वीरें

Ind Vs Pak T20 भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप मैच को देखने बॉलीवुड के कई कलाकार पहुंचे थेl इनमें अक्षय कुमार प्रीटी जिंटा और उर्वशी रौतेला शामिल है। इस अवसर पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला तिरंगा भी लहराती नजर आईl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:28 AM (IST)
Ind Vs Pak T20: अक्षय कुमार, प्रीटी जिंटा, उर्वशी रौतेला और आफताब शिवदासानी जैसे कलाकार मैच देखते आए नजर, देखें तस्वीरें
Ind Vs Pak T20: अक्षय कुमार बीसीसीआई के सचिव जय शाह के बगल में बैठे नजर आएl

नई दिल्ली, जेएनएनl Ind Vs Pak T20: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी T20 वर्ल्ड कप मैच खेला जा रहा थाl यह मैच दुबई में खेला जा रहा थाl इसे देखने पूरे विश्व से लोग आए हुए थेl वहीं इस मैच को देखने बॉलीवुड के कई कलाकार भी पहुंचे थेl इनमें अक्षय कुमार, प्रीटी जिंटा, उर्वशी रौlतेला और आफताब शिवदासानी शामिल हैl भारत और पाकिस्तान के मैच प्रशंसकों को काफी पसंद आते हैl भारत और पाकिस्तान के मैच विश्व में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैचों में गिने जाते हैl

अब भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप मैच को देखने बॉलीवुड के कई कलाकार पहुंचे थेl इनमें अक्षय कुमार, प्रीटी जिंटा और उर्वशी रौतेला शामिल है। सभी भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे थेl इस अवसर पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला तिरंगा भी लहराती नजर आईl वहीं अक्षय कुमार बीसीसीआई के सचिव जय शाह के बगल में बैठे नजर आएl

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीटी जिंटा ने इंस्टाग्राम पर स्टेडियम से कई तस्वीरें शेयर की हैl इसमें वह अपने पति जैन गुडएनफ के साथ नजर आ रही हैंl उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'स्पोर्टी करवा चौथ, अपने मेन इन ब्लू के साथ, पति परमेश्वरl' इसके पहले विराट कोहली ने रविवार को कहा था कि भारत और पाकिस्तान के मैच पूरा विश्व देखता है और यह भारतीय टीम के लिए एक प्रेरणा का कार्य करेगाl पाकिस्तान ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लियाl भारतीय टीम में राहुल चहर, ईशान किशन, अश्विन और ठाकुर को नहीं लिया गया हैl

View this post on Instagram

A post shared by ❣️akkiansaksham❣️ (@_akkiansaksham)

कोहली ने इसके पहले टॉस हारने के बाद कहा, 'हम टारगेट सेट करने में अच्छे हैंl हम भी पहले बॉलिंग करते लेकिन टॉस हमारे हाथ में नहीं हैl हमारी टीम संतुलित है और हम इसके लिए तैयार हैंl हम काफी प्रोफेशनल रहेंगेl हम अपने खेल पर ध्यान देंगेl पूरा विश्व में बहुत ध्यान से देख रहा हैl' भारतीय टीम में रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी