Gauahar Khan ने पिता के निधन के 2 महीने बाद शेयर किया ये पोस्ट, 'मैं आपको अपनी हर सांस के साथ मिस करती हूं'

‘तांडव’ एक्ट्रेस गौहर ख़ान के पिता को गुज़रे हुए दो महीने बीत चुके हैं लेकिन गौहर अब भी पिता को याद कर भावुक हो जाती हैं। ज़फर अहमद ख़ान के निधन के बाद गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके लिए कई पोस्ट शेयर किए हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:01 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:13 AM (IST)
Gauahar Khan ने पिता के निधन के 2 महीने बाद शेयर किया ये पोस्ट, 'मैं आपको अपनी हर सांस के  साथ मिस करती हूं'
Photo Credit - Gauahar Khan Insta Account

नई दिल्ली, जेएनएन। ‘तांडव’ एक्ट्रेस गौहर ख़ान के पिता को गुज़रे हुए दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन गौहर अब भी पिता को याद कर भावुक हो जाती हैं। ज़फर अहमद ख़ान के निधन के बाद गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके लिए कई पोस्ट शेयर किए हैं जिनमें उन्होंने बताया है कि वो पापा से कितना प्यार करती हैं। अब जफर अहमद के निधन के दो महीने पूरे होने पर एक्ट्रेस ने फिर से एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो उन्हें हर सांस के साथ मिस करती हैं।

गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उनके पापा खुलकर हंसते हुए नज़र आ रहे हैं। फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ‘ये मुस्कान.... आज दो महीने हो गए। मैं आपको अपनी हर सांस के साथ मिस करती हूं पापा’। #MyHero #BestFatherEver #ZafarAhmedKhan। आपको बता दें कि गौहर के पिता कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। लेकिन ज़फर अहमद ठीक होकर वापस घर नहीं लौट पाए, और उन्होंने हॉस्पिटल में ही दम तोड़ दिया।

 

View this post on Instagram

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

पिता के निधन के बाद गौहर को किया गया था ट्रोल

पिता के जाने के कुछ दिन बाद से एक्ट्रेस लगातार अपनी फोटोज़ शेयर कर रही हैं और डांस वीडियोज़ शेयर कर रही हैं, और यही बात लोगों हज़म नहीं हुई और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

गौहर ने दिया था जवाब :

ट्रोलिंग का शिकार हुईं गौहर ने अपने एक इंस्टाग्राम लाइव में ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, '‘लोग बहुत खराब हो चुके हैं, बहुत बीमार हो चुके हैं। मैंने अपने पिता को डेढ़ महीने पहले खोया है। इसके बाद लोग मुझे ये कहकर जज करने लगे कि मैं अपनी फोटोज़ डाल रही हूं अपनी डांस वीडियोज़ डाल रही हूं। क्या आप लोग जानते भी हैं कि इस नुकसान में उभरने में हमें कितनी मेहनत लगी। आप पूरा दिन चेहरे पर हाथ रखकर नहीं बैठे रहते हैं कि वो चला गया, आप पूरा दिन रो नहीं सकते'।

'इस्लाम में किसी के चले जाने के बाद आप तीन दिन से ज्यादा रो नहीं सकते, तीन दिन से ज्याद दुख नहीं मना सकते। आपको मूवऑन करना पड़ेगा, आपको आगे बढ़ना पड़ेगा उस शख्स के प्यार को अपने साथ समेटकर जो आपको छोड़कर चला गया। इसलिए मुझे जज करना बंद करिए, अपने जजमेंट अपने पास रखिए और लोगों को वैसे हील होने दीजिए जैसे वो चाहते हैं। लोगों को वैसे जीने दीजिए जैसे वो चाहते हैं। मैं ये बकवास सुनसुनकर थक चुकी हूं। अपने काम से काम रखिए। शर्म करो यार कुछ तो शर्म करो, आप कोई नहीं होते किसी को जज करने वाले। जियो और जीने दो’।

chat bot
आपका साथी