Brahmaastra के सेट से आयीं नई तस्वीरें, महाकाली की भव्य प्रतिमा के सामने दिखे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

Brahmaastra रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन नागार्जुन अक्कीनेनी और मौनी रॉय भी अहम किरदारों में दिखेंगे। नागार्जुन अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के ज़रिए दी थी।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 08:39 AM (IST)
Brahmaastra के सेट से आयीं नई तस्वीरें, महाकाली की भव्य प्रतिमा के सामने दिखे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
Ranbir Kapoor, Alia Bhatt and Ayan Mukerji. Photo- Instagram/AliaBhatt

नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस सुपरहीरो ट्रिलॉजी फ़िल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं। ब्रह्मास्त्र  एक महत्वाकांक्षी और बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में शामिल है। अब फ़िल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं, जिन्हें आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया में शेयर किया है। 

आलिया ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रणबीर, आलिया और अयान महाकाली की एक भव्य और विकराल प्रतिमा के समक्ष मौजूद हैं। इस प्रतिमा की फ़िल्म के एक दृश्य में अहम भूमिका है। तस्वीरों के साथ आलिया ने लिखा- इस यात्रा का हिस्सा बनना आशीर्वाद से कम नहीं। और ये दोनों चमत्कारिक लड़के कुछ भी करते हैं तो आग लगा देते हैं। आलिया ने नोट में लिखा- यह तो सिर्फ़ शुरुआत है। फ़िल्म की शूटिंग फ़िलहाल मुंबई में चल रही है। फ़िल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्कीनेनी और मौनी रॉय भी अहम किरदारों में दिखेंगे। नागार्जुन अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के ज़रिए दी थी। नागार्जुन ने शूटिंग की दो तस्वीरें पोस्ट करके लिखा था- ब्रह्मास्त्र में मेरा काम पूरा हो गया है। बेहतरीन कलाकार रणबीर और आलिया के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा। अयान मुखर्जी ने जो संसार रचा है, वो आप तक पहुंचने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।

ब्रह्मास्त्र, हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की पैन-इंडिया फ़िल्म है, जो तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। 2020 में कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से फ़िल्म इंडस्ट्री काफ़ी प्रभावित हुई थी। लॉकडाउन की वजह से तमाम फ़िल्मों की शूटिंग नहीं हो सकी, जिसके चलते फ़िल्मों की रिलीज़ भी विलम्बित हुईं। ब्रह्मास्त्र पहले 2020 में क्रिसमस पर रिलीज़ होने की ख़बरें आयी थीं। फ़िल्म का एलान 2017 में किया गया था। इसकी शूटिंग बुल्गारिया में शुरू हुई थी। इसके बाद लंदन, न्यूयॉर्क, एडिनबर्ग और वाराणसी में हुई।

chat bot
आपका साथी