IFFI 2019: आज से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल, दिखाई जाएंगी 200 से ज्यादा फिल्में

IFFI 2019 हर साल गोवा में होने वाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल इस बार गोल्डन जुबली सेलिब्रेट कर रहा है। बुधवार से इस इवेंट की शुरूआत की जाएगी और हजारों लोग इसमें हिस्सा लेंगे।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:25 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 11:26 AM (IST)
IFFI 2019: आज से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल, दिखाई जाएंगी 200 से ज्यादा फिल्में
IFFI 2019: आज से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल, दिखाई जाएंगी 200 से ज्यादा फिल्में

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत में होने वाले सिनेमा के सबसे बड़े इवेंट अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का आज गोवा में शुभारंभ होने वाला है। पंजिम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 50वें इफ्फी का शुभारंभ होगा। 9 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में भारत और विदेश की कई फिल्में दिखाई जाएंगी और पूरी दुनिया से हजारों डेलीगेट्स इसमें हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की उद्घाटन समारोह में गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी हिस्सा लेंगे।

एशिया के सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल इफ्फी इस बार गोल्डन जुबली मना रहा है। फेस्टिवल में भारत की ओर से अमिताभ बच्चन और रजनीकांत अहम अतिथि होंगे। इस बार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने गए अमिताभ बच्चन और इस साल 50 साल पूरे करने वाली फिल्मों के लिए खास स्क्रीनिंग करवाई जाएगी, जिसमें कई फिल्में दिखाई जाएंगी। ऐसे में इस फेस्टिवल में ऐसी कई फ़िल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जो 2019 में 50 साल की हो गयी हैं। इनमें धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स की फ़िल्में शामिल हैं।

As our venues get the final touches before the Grand Inaugural of #IFFI2019, here's a quick tour through the different landmarks that will be home to films, entertainment and so much more.

Few hours left to go! ⌚@MIB_India @PIB_India @satija_amit @TourismGoa @Chatty111Prasad pic.twitter.com/9rp5sxannM

— IFFI 2019 (@IFFIGoa) November 19, 2019

200 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी

50वें इफ्फी में 76 देशों की 200 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें से भारतीय पैनोरोमा सेक्शन में 26 फीचर फिल्में और 15 फिल्में गैर फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। यह फेस्टिवल 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच होना है। इस बार हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले सिनेमा जगत की हस्तियों को भी खास श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके लिए IFFI रिमेम्बर्स' सेक्शन के तहत फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसमें गिरीश कर्नाड, कादर खान, खय्याम आदि का नाम शामिल है।

We are getting ready with our multimedia exhibition at IFFI 2019, Goa! #NFAIatIFFI #IFFI2019 #IFFI50 #IFFI2019 @IFFIGoa pic.twitter.com/Y1uSmqQIsl

— NFAI (@NFAIOfficial) November 19, 2019

रजनीकांत को मिलेगा गोल्डन जुबली अवॉर्ड

इस बार रजनीकांत को गोल्डन जुबली अवॉर्ड के स्पेशल आइकन से नवाजा जाएगा। उनके अलावा फ्रेंच एक्ट्रेस इसाबेल हुपर्ट को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। गोल्डन जुबली के अवसर पर 50 महिला फिल्ममेकर्स की 50 फिल्मों को दिखाया जाएगा। इस साल रूस इस फेस्ट‍िवल का सहयोगी देश है।  

chat bot
आपका साथी