Hrithik Roshan ने दुबारा शादी को लेकर कही थी ये बात, पढ़ें पूरी खबर
तलाक के बावजूद ऋतिक रोशन और सुजैन खान का रिश्ता अच्छा बना हुआ हैl दोनों अपने बच्चों रेहान और ऋधान की साथ में परवरिश कर रहे हैl कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में सुजैन खान ऋतिक रोशन के घर में साथ रह रही थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन बहुत ही खूबसूरत और गुड लुकिंग अभिनेता हैl तलाकशुदा होने के चलते वह एक बार फिर शादी के लिए सूटेबल बॉय हैंl 2014 में उनका सुजैन खान के साथ तलाक हुआ थाl एक इंटरव्यू में ऋतिक ने कहा था कि उन्होंने दोबारा कभी शादी के बारे में नहीं सोचा हैl दरअसल 2017 में फिल्म 'काबिल' आई थीl इस दौरान फिल्मफेयर के साथ इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने कहा था, 'आज मैं दोबारा शादी के बारे में नहीं सोच पा रहा हूंl'
तलाक के बावजूद ऋतिक रोशन और सुजैन खान का रिश्ता अच्छा बना हुआ हैl दोनों अपने बच्चों रेहान और ऋधान की साथ में परवरिश कर रहे हैl कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में सुजैन खान ऋतिक रोशन के घर में साथ रह रही थी ताकि दोनों मिलकर बच्चों की देखभाल कर सकेंl उन्होंने इस बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि यह उनका बुद्धिमानी भरा फैसला थाl
ऋतिक रोशन ने भी सोशल मीडिया पर पूर्व पत्नी सुजैन खान का आभार व्यक्त किया थाl उन्होंने लिखा था, 'यह फोटो मेरी प्यारी सूजैन का है, जो अपने बच्चों के साथ मेरे घर में आकर रहने के लिए कुछ समय के लिए तैयार हो गई हैl धन्यवाद सुजैन, आप इतने सपोर्टिव और अंडरस्टैंडिंग है कि हम अपने बच्चों को साथ बड़ा कर पा रहे हैंl' 2016 में दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आए थेl इसके चलते यह कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों एक बार फिर शादी कर सकते हैंl
तब सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मैं लोगों से निवेदन करूंगी कि कृपया अनुमान लगाना बंद करेंl ऋतिक रोशन के साथ दोबारा कुछ नहीं हो पाएगा लेकिन हम एक अच्छे माता-पिता जरूर बनेंगेl वह हमारी नंबर 1 प्रायोरिटी हैl ऋतिक रोशन फिल्म अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाते हैंl उनकी पिछली फिल्म वॉर थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार किया था।