Hrithik Roshan ने कोरोना महामारी में फिर की लोगों की सहायता, फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए उपलब्ध करवाए मास्क

ऋतिक रोशन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl पिछली बार वह फिल्म वॉर में नजर आए थेl इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की अहम भूमिका थी।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:25 PM (IST)
Hrithik Roshan ने कोरोना महामारी में फिर की लोगों की सहायता, फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए उपलब्ध करवाए मास्क
ऋतिक रोशन सभी लोगों से कोरोनावायरस के नियमों का पालन करने की अपील की हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl ऋतिक रोशन कोरोना महामारी के दौरान एक बार फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स की सहायता के लिए आगे आए हैंl ऋतिक रोशन ने कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों की सहायता की हैl एक बार फिर उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद की हैl उन्होंने आई लव मुंबई फाउंडेशन के माध्यम से यह सहयोग किया हैl दरअसल कोरोना वायरस के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए मास्क और सैनिटाइजेशन सुरक्षा की दृष्टि से अहम बना हुआ हैl इसके चलते ऋतिक रोशन सभी लोगों से न सिर्फ कोरोनावायरस के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं बल्कि सभी से ध्यान रखने के लिए भी कह रहे हैंl

आई लव मुंबई फाउंडेशन के राहुल कनल ने ऋतिक रोशन का आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें ऋतिक रोशन अपनी बात रख रहे हैंl राहुल कनल ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'धन्यवाद ऋतिक रोशन, आई लव मुंबई फाउंडेशन की टीम से जुड़ने के लिएl आपके सुपर कंफर्टेबल मास्क हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स और नागरिकों की सहायता कर रहे हैंl आपके सराहनीय शब्दों के लिए भी आभारl यह हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैl'

Thank you @iHrithik @hrxbrand for associating with @ilovemumbaifoundation team and being there for one and all… thank you for the super comfortable masks for our frontline and citizens… thank you for your kind words and means a lot to each one of us… pic.twitter.com/y4G7LHpS1O

— Rahul.N.Kanal (@Iamrahulkanal) June 13, 2021

राहुल ने आगे लिखा है, 'आपकी प्रेरणा हमारे लिए संजीवनी हैl हम अपना प्रयास करते रहेंगेl आपके शब्द हमें अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैंl' हाल ही में ऋतिक रोशन ने सिंटा को 20 लाख रुपए दान दिए है ताकि वह अपने 5 हजार मेंबर्स को वैक्सीनेशन करवाएं और उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध करवाएंl इसके अलावा ऋतिक रोशन ने पहले भी इस संस्था को 25 लाख दान दिए थे ताकि वह कलाकारों को खाने की सामग्री उपलब्ध करवा सकेंl

Happy to learn about the virtual community meet with #ParikshaPeCharcha2021 led by our H’ble PM. I'm sure it will help to align ourselves towards better education. https://t.co/IxxdDUkGOH" rel="nofollow— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 7, 2021

ऋतिक रोशन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl पिछली बार वह फिल्म वॉर में नजर आए थेl इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की अहम भूमिका थी।

chat bot
आपका साथी