Himanshi Khurana On Body Shaming: एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द, बताया क्यों आने लगे पैनिक अटैक्स

पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनने के बाद से काफी चर्चा में रहने लगी हैं। फिलहाल हिमांशी अपने नए सॉन्ग ‘बाज़ार’ को लेकर चर्चा में हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 12:10 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 12:18 PM (IST)
Himanshi Khurana On Body Shaming: एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द, बताया क्यों आने लगे पैनिक अटैक्स
Himanshi Khurana On Body Shaming: एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द, बताया क्यों आने लगे पैनिक अटैक्स

नई दिल्ली, जेएनएन। पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनने के बाद से काफी चर्चा में रहने लगी हैं। फिलहाल हिमांशी अपने नए सॉन्ग ‘बाज़ार’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा कि है कि हिमांशी किन्ही वजहों से इतनी डिप्रेस हो गई थीं कि उन्हें पैनिक अटैक्स आने लगे थे। साथी ही हिमांशी ने बॉडी शेमिंग को लेकर भी बात की।

‘हो चुकी हूं बॉडी शेमिंग का शिकार’

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल होती हूं। बिग बॉस के पहले भी होती थी और बिग बॉस के बाद होती हूं। मैंने बहुत बॉडी शेमिंग झेली है, लोग मेरा बहुत मज़ाक उड़ाते थे। मुझे पीसीओएस (PCOS) है। जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, वो प्लीज़ इंटरनेट पर जाकर इसके बारे जानें। कई लड़कियां इस परेशानी से जूझ रही हैं। जो लोग इसके बारे में जानते हैं वो मेरी परेशानी समझ पाएंगे'।

'पीसीओएस के दौरान, आपके वज़न में बहुत परिवर्तन होता है, कभी वज़न घटता है कभी बढ़ता है। इस वजह से कई बार आपका वज़न बहुत ज्यादा कम हो जाता है तो कई बार बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं इसका असर मेरे ब्लड प्रेशर भी का पड़ता है। कभी बीपी इतना कम हो जाता है कि मुझे तीन घंटे ऑक्सीजन लेनी पड़ती है। जब मैं किसी बात का रिस्पॉन्ड नहीं करती, मैं उठती नहीं तो मेरे मैनेजर भी घबरा जाती है। मेरी टीम मेरा बहुत ध्यान रखती है, कि जब मैं घर पर हूं तो मेरा फोन मेरे पास न हो। हमने एक रूल बनाया है, जब हम इंटरनेट बंद कर देंगे तो हमलोग काम के बारे में बिलकुल बात नहीं करेंगे। हम घर के काम करते हैं, ढेर सारी बातें करते हैं, गेम खेलते हैं, ताकी हम इन सारी नेगेटिव चीज़ों से दूर रह सकें'।

‘आने लगे पैनिक अटैक’

हिमांशी ने बताया, ‘मुझे पिछले महीने पैनिक अटैक्स आने लग थे। इसके बाद मुझे काउंसलिंग की जरूरत पड़ी, मैंने साइकाइट्रिस्ट से बात की। मैंने मानसिक तौर पर बहुत मज़बूत लड़की हूं, मुझे अपना ख्याल रखना होगा। मुझे दो हफ्ते लगे ठीक होने में। ऐसे लगो जो मेरे बारे में जाने तक नहीं है वो मेरे बारे में घटिया बातें लिख रहे हैं। मैं इन सब चीज़ों से बहुत परेशान आ गई थी। मुझे लगा लोग इतने नकारात्म कैसे हो सकते हैं। लेकिन फिर मैंने पॉजिटिव चीज़ें सोचना शुरू किया, मैंने अपना वज़न थोड़ा कम कर लिया है। मैं अपना वज़न घटान की पूरी कोशिश कर रही हूं। लेकिन लोगों को भी दूसरे इंसान के बारे में सोचना चाहिए’।

chat bot
आपका साथी