Happy Independence Day 2020: ये हैं बॉलीवुड फिल्मों के वो 10 दमदार डायलॉग्स, जिन्हें सुनकर जाग उठेगा देश के लिए जुनून

Happy Independence Day 2020(Swatantrata Diwas) बॉलीवुड फिल्मों को यादगार बनाने का काम हीरो और विलेन से ज्यादा डायलॉग्स करते हैं। आज भी कई डायलॉग्स हर किसी के जबान पर रटे हुए हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 08:04 AM (IST)
Happy Independence Day 2020: ये हैं बॉलीवुड फिल्मों के वो 10 दमदार डायलॉग्स, जिन्हें सुनकर जाग उठेगा देश के लिए जुनून
Happy Independence Day 2020: ये हैं बॉलीवुड फिल्मों के वो 10 दमदार डायलॉग्स, जिन्हें सुनकर जाग उठेगा देश के लिए जुनून

नई दिल्ली, जेएनएन। स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे देश में एक अलग जुनून देखने के मिलता है। इस दिन को आम से लेकर खास हर कोई पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाता है। बॉलीवुड भी इस मामले कहीं से भी पीछे नहीं है। वह भी लोगों के अंदर देशभक्ति पैदा करने का काम करता है। देश वासियों में देशभक्ति की भावना को और भी गहरा करने के लिए बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं। ये फिल्में न​ सिर्फ हमारे इतिहास को बयां करती हैं बल्कि एक नए जोश को भी जन्म देती हैं। 

वहीं कई बॉलीवुड फिल्मों को यादगार बनाने का काम हीरो और विलेन से ज्यादा डायलॉग्स करते हैं। आज भी फिल्मों के कई डायलॉग्स ऐसे हैं जो हर किसी के जबान पर रटे हुए हैं। आज हम आपको स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम आपको कुछ ऐसे डायलॉग्स बता रहे हैं, जो देशभक्ति से ओतप्रोत हैं। तो आइए जानते हैं... 

1. फिल्म - गदर एक प्रेम कथा- सनी देओल

(हमारा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद है, और ज़िंदाबाद रहेगा !) 

2. फिल्म - इंडियन- सनी देओल

(चाहे हमें एक वक़्त की रोटी ना मिले, बदन पे कपड़े ना हो, सर पे छत ना हो... लेकिन जब देश की आन की बात आती है... तब हम जान की बाजी लगा देते हैं... )

3. फिल्म - अब तुम्हारे हवाले वतन साथिओ... अक्षय कुमार

(आओ झुक कर सलाम करें, उन्होंने जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है... किस कदर खुश नसीब है वो लोग... खून जिनका वतन के काम आता है...)

4.फिल्म - क्रांतिवीर - नाना पाटेकर

ये मुसलमान का खून, ये हिंदू का खून.. अब बता कौन मुसलमान का... कौन हिंदू का, बता!)

5. फिल्म -  इंडियन- सनी देओल 

(हम हाथ मिलाना भी जानते हैं, हाथ उखाड़ना भी ... हम गांधी जी को पूजते हैं, चंद्र शेखर आजाद को भी) 

6. फिल्म - बॉर्डर- सनी देओल 

(हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते ... लेकिन इतने नालायक भी नहीं ... कोई हमारी धरती मां पर नजर डालें और हम चुप-चाप देखते रहें) 

7. फिल्म - चक दे इंडियां- शाहरुख़ ख़ान  

(मुझे स्टेट के नाम सुनाई नहीं देते और दिखाई भी नहीं देते ... सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया) 

8. फिल्म - राजी -आलिया भट्ट

(हमारे इतिहास में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कोई इनाम, कोई मेडल नहीं मिला। हम उनका नाम तक नहीं जानते। ना ही उन्हें पहचानते हैं। सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं) 

9. फिल्म - हॉलीडे- अक्षय कुमार

( रीलिजन वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड में इंडियन लिखते हैं)

10. फिल्म - मां तुझे सलाम- अरबाज़ ख़ान

 (दूध मांगोगे तो खीर देंगे...कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे)  

Photo Credit-  Mid Day

chat bot
आपका साथी