Happy Birthday Sidharth Malhotra: मॉडलिंग की दुनिया का मशहूर चेहरा रहे सिद्धार्थ, 'इत्तेफाक' से बने बॉलीवुड के 'एक विलेन'

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना जन्मदिन 16 जनवरी को मनाते हैं। वह अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया और खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 04:50 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:59 AM (IST)
Happy Birthday Sidharth Malhotra: मॉडलिंग की दुनिया का मशहूर चेहरा रहे सिद्धार्थ, 'इत्तेफाक' से बने बॉलीवुड के 'एक विलेन'
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, तस्वीर : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना जन्मदिन 16 जनवरी को मनाते हैं। वह अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया और खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़े खास बातें बताते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 में दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली से की है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग करने का फैसला किया था। शुरुआत में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने निजी खर्चों के लिए मॉडलिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने लंबे समय तक मॉडलिंग की दुनिया में काम किया।

सिद्धार्थ मल्होत्रा मॉडलिंग की दुनिया का एक मशहूर चेहरा हैं। उन्होंने भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी मॉडलिंग की और खूब नाम कमाया। लंबे समय तक मॉडलिंग करने के बाद उन्होंने सिनेमा की ओर रुख करने का फैसला किया। उन्होंने सह निर्देशक के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म फैशन में नजर आने वाले थे, लेकिन बात नहीं बन पाई थी।

सिद्धार्थ मल्होत्री ने सह निर्देशक के तौर पर फिल्म 'माई नेम इज खान' के लिए करण जौहर के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बतौर अभिनेता अपना करियर शुरू किया। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी अपना करियर शुरू किया। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा 'एक विलेन', 'ब्रदर' और 'इत्तेफाक' जैसी सफल फिल्में दीं।

हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा का अभी तक का फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा कई मीडिया इंटरव्यू में भी बोल चुके हैं। अंग्रेजी वेब साइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह फिल्म में आए थे तो उन्होंने काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं शुरुआती दिनों में वह फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना चाहते थे, लेकिन उन्होंने अच्छे समय की उम्मीद करते हुए संघर्ष किया और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।  

chat bot
आपका साथी