Happy Birthday Shabana Azmi : खूबसूरती की 'अंकुर' और एक्टिंग की 'फायर' शबाना, जानें कौन था पहला प्यार

Happy Birthday Shabana Azmi 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में जन्मीं शबाना आजमी मशहूर शायर कैफी आजमी की बेटी हैं।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 11:07 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 03:57 PM (IST)
Happy Birthday Shabana Azmi : खूबसूरती की 'अंकुर' और एक्टिंग की 'फायर' शबाना, जानें कौन था पहला प्यार
Happy Birthday Shabana Azmi : खूबसूरती की 'अंकुर' और एक्टिंग की 'फायर' शबाना, जानें कौन था पहला प्यार

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Shabana Azmi : 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में जन्मीं शबाना आजमी मशहूर शायर कैफी आजमी की बेटी हैं। उनकी माँ का नाम शौकत आजमी है, जोकि इंडियन थिएटर की आर्टिस्ट रह चुकी हैं।

नज्म शबाना की रगों में थी, खूबसूरती खुदा ने दी और एक्टिंग का हुनर मां से सीखा, और शबाना बेमिसाल बनी गईं। शबाना आजमी खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें फिल्मों में आने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा। 1973 में वह फिल्म इंस्टीट्यूट पुणे में पढ़ती थीं। निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास ने उन्हें तब ही साइन कर लिया था जब वो ‘स्टूडेंट’ थी। जिस दिन शबाना आजमी के इंस्टीट्यूट का ‘कोर्स’ खत्म हुआ है उसके अगले दिन से वो फिल्म परिणय में शूट कर रही थीं।

पांच बार मिला बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड

पांच बार (अंकुर, अर्थ, खंडहर, पार और गॉड मदर ) बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं शबाना आजमी ने 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अर्थ, निशांत, अंकुर, स्पर्श, मंडी, मासूम, पेस्टॅन जी और फायर में अपने अभिनय की अमिट छाप दर्शकों पर छोड़ी। वहीं अमर अकबर एंथोनी, परवरिश, मैं आजाद हूं जैसी व्यावसायिक फिल्मों में भी काम किया।

 

View this post on Instagram

3 layers of clothes even back then !

A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18) on Sep 7, 2019 at 9:25pm PDT

फारूख शेख और नसीरूद्दीन शाह से दोस्ती

शबाना की फिल्म इंडस्ट्री में फारूख शेख और नसीरूद्दीन शाह से सबसे गहरी दोस्ती रही है। शबाना आजमी और फारूख शेख की दोस्ती सेंट जेवियर्स कॉलेज से थी। फारूख शेख शबाना से दो साल सीनियर थे।

 

View this post on Instagram

#Alia Bhatt looks exactly like her mother #Soni Razdan . Here is proof. Still from #Mandi

A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18) on Sep 14, 2019 at 12:16am PDT

शेखर कपूर थे पहला क्रश और जावेद से की शादी

कहते हैं कि शेखर कपूर शबाना का पहला क्रश थे। हालांकि शादी उन्होंने मशहूर गीतकार जावेद अख्तर से की।जावेद अख्तर पहले से शादी शुदा थे, लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी को तलाक देकर अभिनेत्री शबाना से निकाह कर लिया।

 

View this post on Instagram

From Suraag. I used to pinch my mother’s saris even then 😜😜

A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18) on Aug 5, 2019 at 6:58pm PDT

chat bot
आपका साथी