Happy Birthday Malaika Arora: छैयां-छैयां से मुन्नी बदनाम तक, आज भी थिरकने पर मजबूर कर देते हैं मलाइका के ये गाने

मलाइका अरोड़ा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्मों में एक्टिंग भले ही कम की हो लेकिन इंडस्ट्री को इतने हिट डांसिंग सॉन्ग दिए हैं जो आज भी थिरकने पर मजबूर कर देते हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 04:47 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 09:09 AM (IST)
Happy Birthday Malaika Arora: छैयां-छैयां से मुन्नी बदनाम तक, आज भी थिरकने पर मजबूर कर देते हैं मलाइका के ये गाने
Happy Birthday Malaika Arora: छैयां-छैयां से मुन्नी बदनाम तक, आज भी थिरकने पर मजबूर कर देते हैं मलाइका के ये गाने

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्मों में एक्टिंग भले ही कम की हो, लेकिन इंडस्ट्री को इतने हिट डांसिंग सॉन्ग दिए हैं जो आज भी थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। मलाइक ने कितनी फिल्मों काम किया है ये भले ही आपको याद न हो, लेकिन उनके कितने हिट सॉन्ग हैं ये आप ऊंगलियों पर गिनकर बता सकते हैं।

मलाइका आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको एक्ट्रेस के उन गानों के बारे में बताते रहे हैं जिनको सुनते ही सिर्फ और सिर्फ मलाइका याद आती हैं। शाहरुख खान के ‘छैयां-छैयां’ से सलमान खान के ‘मुन्नी बदनाम’ तक मलाइका ने इतने हिट नंबर दिए हैं जो आज भी पार्टीज में चलते हैं।

Chahiya Chahiya : 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ के इस गाने ने मलाइका को घर-घर में पहचान दिला दी थी। इस गाने में ट्रेन के ऊपर मलाइका का डांस और शाहरुख के साथ उनकी कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी।

Mahi ve : साल 2002 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म कांटे के ‘माही वे’ गाने में मलाइका का बोल्ड डांस लोगों के दिमाग पर छा गया। पोल के साथ मलाइका का डांस लोगों को आज भी याद है।

Hoth Rasiley : साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘वेलकम’ में मलाइका का ‘होंठ रसीले’ गाना उस वक्त काफी फेमस हुआ था। इस गाने में उनके साथ अनिल कपूर और नाना पाटेकर थे।

Munni Badnaam Hui : इस गाने के बारे में तो आपको कुछ भी बताने की जरूरत ही नहीं है। साल 2010 में रिलीज हुई ‘दबंग’ के इस गाने में ‘मुन्नी’ यानी मलाइका और सलमान ने इतना जबरदस्त डांस किया था कि लोग भूल ही नहीं सकते।

Anarkali Disco Chali : साल 2012 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 2’ ये गाना काफी फेमस हुआ था।

chat bot
आपका साथी