Guru Purnima 2020: अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त, जैसे कलाकारों ने गुरुओं का ऐसे किया आभार व्यक्त

Guru Purnima 2020 संजय दत्त ने अपने स्वर्गीय माता-पिता सुनील और नरगिस दत्त के गुरु होने की बात कही हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:36 PM (IST)
Guru Purnima 2020: अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त, जैसे कलाकारों ने गुरुओं का ऐसे किया आभार व्यक्त
Guru Purnima 2020: अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त, जैसे कलाकारों ने गुरुओं का ऐसे किया आभार व्यक्त

नई दिल्ली, जेएनएनl गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बी-टाउन के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपने गुरुओं का आभार व्यक्त किया हैंl इसमें अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त, कंगना रनोट और अन्य सेलेब्स शामिल हैं। हम सभी के जीवन में कुछ लोग होते हैं जिनसे हम प्रेरणा लेते हैंl उनमें से एक हमारे शिक्षक हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार भारत में आज गुरु पूर्णिमा हैl इसे व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है और कई सेलेब्स ने अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर लोगों को धन्यवाद देते हुए नोट लिखे हैं, जिन्होंने उन्हें अपने जीवन में सफलता हासिल करने में सहायता की।

गुरु पूर्णिमा पर अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और अन्य कलाकारों ने पोस्ट लिखे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है और अपने ट्वीट में उल्लेख किया, 'तीन लोक नव खंड में गुरु से बड़ा ना कोय! करता करे ना कर सके गुरु करे सो होय!!'

T 3583 - Greetings on Guru Purnima .. and may the blessings of our elders our teachers, ever remain with us .. 🙏 pic.twitter.com/xIibKjSu1J

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 4, 2020

इसके बाद शिल्पा शेट्टी हैं, जिन्होंने अपनी शिरडी यात्रा की एक तस्वीर पोस्ट की है और शिर्डी के साईं बाबा को अपना गुरु बताया है और जिन्होंने शिल्पा के जीवन में मार्गदर्शन किया हैंl उन्होंने लोगों से अपने गुरुओं में विश्वास रखने का आग्रह कियाl साथ ही उन्होंने इस अवसर पर अपने प्रशंसकों को बधाई भी दी।

 

View this post on Instagram

I believe, more than being religious, I’m spiritually inclined. My Guru, My Sai, shows me the way and direction... When you have Faith, or follow a guru, you must do so implicitly and have belief in his vision... whether it’s a living Guru or God/Universe. Faith is the bedrock of success or satisfaction. This Guru Purnima, look inward and keep unwavering faith, that it’s all happening for the best... and only the BEST will unfold ❤️🧿🌈 As Sai says, Shraddha aur Saboori (Faith and Patience) Happy Gurupurnima to all.❤️🙏😇 With Gratitude, SSK🙏🏻 . . . #GuruPurnima #omsairam #positivity #faith

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on Jul 4, 2020 at 10:12pm PDT

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में अपने शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए उन्हें अपनी सफलता का श्रेय दिया और गुरु पूर्णिमा पर अपने एक्टिंग स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को भी आशीर्वाद दिया।

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मैं अपने सभी गुरुओं को और अध्यापकों को नत मस्तक प्रणाम करता हूँ। उनके आशीर्वाद ने, उनके प्यार ने, उनकी डांट ने और कभी कभी उनकी मार ने उन्होंने मुझे वो बनाया जो मैं आज हूँ।और इसी अवसर पर @actorprepares के सभी स्टूडेंट्स को मेरा आशीर्वाद और प्यार।🙏😍— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 5, 2020

वरिष्ठ अभिनेता मनोज वाजपेयी ने अपने शिक्षकों को मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देते हुए एक ट्वीट किया हैं। संजय दत्त ने अपने स्वर्गीय माता-पिता सुनील और नरगिस दत्त के गुरु होने की बात कही, उन्होंने उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की। रंगोली चंदेल ने अपनी बहन कंगना रनोट को अपना गुरु बताया और अपने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर शेयर की।

chat bot
आपका साथी