Garbe Ki Raat गाने को लेकर राहुल वैद्य और भूमि त्रिवेदी पर सूरत में एफआईआर दर्ज, भावनाएं आहत करने का मामला

भूमि त्रिवेदी ने विवाद पर कहा एक गायक के तौर पर मैंने अपना काम पूरा कर दिया और मैं अन्य कामों में व्यस्त हो गईl मुझे वीडियो से कोई लेना-देना नहीं हैl जैसे ही मैंने गाने का वीडियो देखा मैंने तुरंत इस गाने को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दियाl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:13 PM (IST)
Garbe Ki Raat गाने को लेकर राहुल वैद्य और भूमि त्रिवेदी पर सूरत में एफआईआर दर्ज, भावनाएं आहत करने का मामला
राहुल वैद्य को बीती रात से फोन और मैसेज पर लगातार धमकी भरे संदेश आ रहे हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl गरबे की रात गाने को लेकर सूरत में राहुल वैद्य और भूमि त्रिवेदी पर केस दर्ज किया गया हैl उनपर आरोप है कि उन्होंने इस गाने के माध्यम से लोगों की भावनाएं आहत की हैl गरबे की रात गाना अपने रिलीज से ही विवादों में बना हुआ हैl इस गाने के वीडियो में राहुल वैद्य और निया शर्मा नजर आ रहे हैंl दोनों की केमिस्ट्री शानदार हैl इसमें 'रमवा आओ  माडी' शब्द का प्रयोग किया गया है जो दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा हैl

भूमि त्रिवेदी ने इस विवाद पर कहा, 'एक गायक के तौर पर मैंने अपना काम पूरा कर दिया और मैं अन्य कामों में व्यस्त हो गईl मुझे वीडियो से कोई लेना-देना नहीं हैl जैसे ही मैंने गाने का वीडियो देखा, मैंने तुरंत इस गाने को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दियाl मैं खुद ऐसा प्नरेजेंटेशन नहीं चाहतीl मैं खुद जानती हूं कि हम गुजरात में इस शब्द का बहुत सम्मान करते हैंl' अब खबरों के अनुसार सूरत के अमरोली पुलिस स्टेशन में जे के राजपूत ने भावनाएं आहत होने का मामला दर्ज कराया है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

गौरतलब है कि इस गाने में श्री मोगल मां का जिक्र है जो कि गुजरात की एक बहुत ही सम्मानित देवी मानी जाती हैl इसके चलते गाने में देवी मां का नाम आना भक्तों को नागवार गुजरा हैl अब राहुल वैद्य को इसके लिए काफी धमकी भरे मैसेज और फोन आ रहे हैंl भक्तगण यह भी कह रहे हैं कि अगर उन्होंने इसे ठीक नहीं किया तो वह गाने को बैन करने की मांग करेंगेl

 

View this post on Instagram

A post shared by RAHUL VAIDYA RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)

राहुल वैद्य के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'जी हां, यह बात सही है कि बीती रात से फोन और मैसेज पर लगातार धमकी भरे संदेश आ रहे हैंl उन्हें यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें मारा-पीटा जाएगा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगीl जबकि हम यह कहना चाहते हैं कि देवी मां का नाम सम्मान के तौर पर लिया गया है और यह किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं लिया गया हैl'

chat bot
आपका साथी