Gadar के डायरेक्टर का 'गदर' जवाब, कहा- कश्मीर मुद्दे पर अपनी नाक क्यों अड़ा रहा है Pakistan

गदर एक प्रेम कथा फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने आर्टिकल 370 को लेकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। (फोटो- Anil Sharma Twitter)

By Mohit PareekEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 01:45 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 01:46 PM (IST)
Gadar के डायरेक्टर का 'गदर' जवाब, कहा- कश्मीर मुद्दे पर अपनी नाक क्यों अड़ा रहा है Pakistan
Gadar के डायरेक्टर का 'गदर' जवाब, कहा- कश्मीर मुद्दे पर अपनी नाक क्यों अड़ा रहा है Pakistan

नई दिल्ली, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के भारत सरकार के फैसले की काफी तारीफ हो रही है। कई फिल्मी हस्तियों ने भी इसका समर्थन किया है। दूसरी ओर, भारत सरकार के इस फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है। फिल्म गदर एक प्रेम कथा के डायरेक्टर ने आर्टिकल 370 के फैसले और पाकिस्तान की ओर से किए गए फिल्म पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्वीट कर कहा है, 'मैं कई पाकिस्तानियों से मिला हूं, वो दिल के अच्छे हैं और वो भारत, बॉलीवुड को प्यार करते हैं। हालांकि पाकिस्तान की सरकार आर्टिकल 370 हटाने के बदले में बॉलीवुड, बिजनेस, ट्रांसपोर्ट आदि पर बैन लगा रही है। कश्मीर भारत का है और अपने फायदे के लिए भारत कुछ भी करे ये भारत का फैसला है। वहीं पाकिस्तान इसमें अपनी नाक क्यों अड़ा रहा है?'

I met so many Pakistanis they are gd at heart n love Indians n Bollywood .but why pak govt is Banning Bollywood n business, transport in retaliation for removing article 370, kashmeer is ind. what ever ind do for their benifite its IND’s look out .. y pak has to put his nose ..

— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 9, 2019

वहीं इससे पहले भी अनिल शर्मा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें कहा था, 'पाकिस्तान या वो भारतीय जो नरेंद्र मोदी के कश्मीर पर लिए गए इस बोल्ड डिसिजन का विरोध कर रहे हैं... वो उस वक्त क्यों नहीं रोए जब कश्मीरी पंडितों को भाहर निकालकर फेंक दिया गया। या जब आतंकवाद से वर्षों कश्मीर ग्रस्त रहा। अब सब ठीक होने का समय है तो सब शांत।'

Pakistan ya woh bhartiya jo virodh kar rahe hain @narendramodi ji ke kashmeer ke iss bold decession ka Uss woqt q nahi roye jab kashmeeri pandito ko bhar nikal kar phenka gaya .ya jab aatankvaad se barson kashmeer grast raha .. ab sab theek hone ka samay hai .. toh sab shant PLs. — Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 8, 2019

बता दें कि पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है और भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही समझौता एक्सप्रेस को भी रोकने का फैसला किया गया है। इसे अलावा पाकिस्तान कश्मीर पर हुए फैसले के बाद से बौखलाया हुआ है।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी