Gadar Ek Prem Katha: 20 वर्ष पूरे होने पर बोले सनी देओल, पता नहीं था डायलॉग और गाने होंगे इतने सुपरहिट

ग़दर एक प्रेम कथा एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म हैl इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया थाl यह फिल्म भारत के विभाजन पर आधारित हैl इस फिल्म में अमीषा पटेल और अमरीश पुरी की भी अहम भूमिका हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:51 PM (IST)
Gadar Ek Prem Katha: 20 वर्ष पूरे होने पर बोले सनी देओल, पता नहीं था डायलॉग और गाने होंगे इतने सुपरहिट
सनी देओल फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl (फोटो साभार: गदर फिल्म)

नई दिल्ली, जेएनएनl सनी देओल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा को 15 जून को रिलीज हुए 20 वर्ष हो जाएंगेl सनी देओल का कहना है कि उन्हें अपने जीवन में कई शानदार भूमिका निभाने का अवसर मिला हैl उनमें से एक भूमिका तारा सिंह की हैl उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह नहीं पता था कि इस फिल्म के डायलॉग और गाने इतने पसंद किए जाएंगेl

सनी देओल कहते है, 'गदर बहुत ही खूबसूरत लव स्टोरी हैl इसमें बहुत ज्यादा ड्रामा और एक्शन हैl मुझे याद है जब मैं फिल्म की शूटिंग उटी में कर रहा था, तब अनिल शर्मा ने इस फिल्म की कहानी मुझे सुनाई थीl मैंने तुरंत हां कह दिया था और हर बार की तरह मैंने अपने इंस्टिंक्ट पर काम किया और यह शुरू हो गयाl'

सनी देओल आगे कहते है, 'मैंने कई अच्छी भूमिकाएं अपने करियर में निभाई हैं लेकिन तारा सिंह की भूमिका बहुत खास हैl वह बहुत सॉफ्ट और स्वीट है लेकिन वह अपने देश और परिवार के लिए दुनिया भी पलट सकता हैl' सनी देओल आगे कहते है कि ऐसी भूमिकाओं के चलते वह कंफर्ट जोन से बाहर निकले हैl तब उन्हें पता नहीं था कि इस फिल्म के डायलॉग और गाने इतने पसंद किए जाएंगेl इस फिल्म के 20 वर्ष पूरे हो गए हैं जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैl

ग़दर एक प्रेम कथा एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म हैl इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया थाl यह फिल्म भारत के विभाजन पर आधारित हैl इस फिल्म में अमीषा पटेल और अमरीश पुरी की भी अहम भूमिका हैl सनी देओल फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वर्तमान में वह भाजपा के सांसद है। सनी देओल की फैन फॉलोइंग आज भी बहुत अधिक हैl वह कई सामजिक कार्यक्रमों से भी जुड़े हुए हैl

chat bot
आपका साथी