अक्षय कुमार और अजय देवगन के नक्शे कदम में चलना चाहते हैं सनी देओल, अपने करियर को लेकर लिया ये फैसला

बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों वह अपनी सुपरहिट फिल्म गदर-एक प्रेम कथा के रीमेक को लेकर चर्चा में हैं। सनी देओल ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ गदर- 2 की शूटिंग शुरू कर दी है।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:22 AM (IST)
अक्षय कुमार और अजय देवगन के नक्शे कदम में चलना चाहते हैं सनी देओल, अपने करियर को लेकर लिया ये फैसला
बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता सनी देओल- तस्वीर : Instagram:iamsunnydeo

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों वह अपनी सुपरहिट फिल्म गदर-एक प्रेम कथा के रीमेक को लेकर चर्चा में हैं। सनी देओल ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ गदर- 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। इन सबके बीच सनी देओल ने हर साल फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है।

सनी देओल ने हाल ही में अंग्रेजी बॉम्बे टाइम्स से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मे करियर को लेकर ढेर सारी बातें कीं। सनी देओल ने कहा है कि वह अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन की तरह हर साल चार-पांच फिल्में करना चाहते हैं। गदर-2 के अलावा सनी देओल अपनी और भी कई फिल्मों में लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में उन्होंने अन्य फिल्मों को लेकर भी बात की।

सनी देओल ने कहा है, 'लोग मेरे बारे में ढेर सारी बातें करते हैं लेकिन मैं अभी भी एक अच्छी फिल्म साइन करने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। यही हमारे देश की विडंबना है। मुझे और कितने सालों तक यह साबित करना होगा कि मैं एक अच्छा कलाकार हूं? चीजें बहुत बदल गई हैं। मैंने फिल्मों में अभिनय करना बंद कर दिया था लेकिन अब मैं अक्षय कुमार और अजय देवगन की तरह साल में चार-पांच फिल्में करना चाहता हूं। मुझे यकीन है कि उसमें से एक तो चलेगी ही।'

दिग्गज अभिनेता ने आगे कहा, 'मैंने तय किया है कि मैं साल में पांच फिल्में करूंगा और यही मेरी उपलब्धि होगी। मैंने पिछले 15 सालों में बहुत कम काम किया है। मैंने बहुत समय बर्बाद किया लेकिन अब मुझे अच्छी फिल्मों के साथ अपने करियर को अच्छी संख्या में आगे ले जाना है। फिलहाल मैं कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं। डिजिटल प्लेटफॉर्म ने एक अभिनेता के लिए कई तरह की चीजें खोल दी हैं।'

सनी देओल ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'हर चीज के लिए एक दर्शक होता है और कुछ भी कभी बेकार नहीं जाता। कोई न कोई इसका लुत्फ उठा रहा है। तो मैं भी ऐसा करने की कोशिश कर सकता हूं। एक अभिनेता के लिए यह जन्नत है जहां कोई सरहद नहीं है। वे जो चाहें करना चुन सकते हैं। मुझे लगता है कि कुछ विषय बड़े पर्दे के लिए बहुत अच्छे हैं और कुछ डिजिटल के लिए बहुत अच्छे हैं।'

chat bot
आपका साथी