कॉमेडियन सुनील पाल पर FIR दर्ज, डॉक्टरों के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं मगर इस बार उन्हें ये महंगा पड़ गया है। सुनील पाल के खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। हालांकि बाद में सुनील पाल ने इसपर अपनी सफाई भी दी.

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:45 AM (IST)
कॉमेडियन सुनील पाल पर FIR दर्ज, डॉक्टरों के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
image source: sunil pal official instagram account

नई दिल्ली, जेएनएन। मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं, मगर इस बार उन्हें ये महंगा पड़ गया है। सुनील पाल के खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कन्सलटेंट्स की प्रमुख डॉ. सुष्मिता भटनागर की शिकायत के आधार पर अंधेरी पुलिस ने मंगलवार को पाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।  शिकायत के मुताबिक, पाल ने वीडियो में डॉक्टरों के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की.

डॉक्टर्स पर की थी ये टिप्पणी

दरअसल, सुनील पाल ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड एक वीडियो में डॉक्टरों पर कोविड संकट की आड़ में मानव तस्करी का भी आरोप लगाया है। इस वीडियो में सुनील पाल कहते हैं, 'डॉक्टर भगवान का एक रूप होते हैं, लेकिन 90 प्रतिशत डॉक्टरों ने दानव का रूप धारण कर लिया है। मरीजों से धोखाधड़ी की जा रही है। गरीब लोगों को डराया जा रहा है। पूरे दिन कोविड के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्हें यह कहकर परेशान किया जाता है कि कोई बेड नहीं है, कोई प्लाज्मा नहीं है, कोई दवा नहीं है।'

कॉमेडियन ने आगे कहा, 'लोगों को जबरदस्ती कोविड संक्रमित बता कर भर्ती किया जा रहा है। मरीज की मौत के बाद भी उनके नाम पर बिल बनाया जा रहा है। उनके मरने के बाद उनके बॉडी पार्ट्स निकाल कर तस्करी की जा रही है।'

बाद में दी सफाई

हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद सुनील पाल ने अपनी सफाई देते हुए एक और वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि वो सभी डॉक्टरों के बारें में बात नहीं कर रहे थे। अगर मेरे बयानों से किसी डॉक्टर को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं। डॉक्टर वास्तव में भगवान का एक रूप हैं।

बोले- ये तो सिर्फ व्यंग था

इसके साथ ही सुनील पाल की ओर से कहा गया कि उन्होंने इस संबंध में अपनी माफी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इसमें उन्होंने कहा, 'मैंने एक व्यंग के रूप में मौजूदा हाल को पेश करने का प्रयास किया था। मेरा उद्देश्य किसी की भावना को आहात करने का नहीं है। मैंने वीडियो में केवल 90 प्रतिशत डॉक्टरों का उल्लेख किया है और अगर कोई खुद को इस 90 प्रतिशत में समझ कर आहात होता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता।'

chat bot
आपका साथी