Ban On Majid Majidi film: माजिद मजीदी की फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ अशोक पंडित और अनुभव सिन्हा ने कही ये बात

Ban On Majid Majidi film माजिद मजीदी की 2015 में बनी फिल्म मोहम्मद द मैसेंजर ऑफ गॉड पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया गया हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 07:40 AM (IST)
Ban On Majid Majidi film: माजिद मजीदी की फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ अशोक पंडित और अनुभव सिन्हा ने कही ये बात
Ban On Majid Majidi film: माजिद मजीदी की फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ अशोक पंडित और अनुभव सिन्हा ने कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl माजिद मजीदी की फिल्म पर प्रतिबंध के खिलाफ फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा और अशोक पंडित ने प्रतिक्रिया दी और अपनी बात रखी हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने फिल्म निर्माता माजिद मजीदी की 2015 में बनी फिल्म 'मोहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड' पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया था। अपने पत्र में अनिल देशमुख ने उल्लेख किया कि इस्लामिक धार्मिक विश्वासों को बढ़ावा देने वाली रज़ा अकादमी से एक शिकायत प्राप्त होने के बाद उन्होंने प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया हैं, इसमें गंभीर आरोप लगाए गए है कि फिल्म देश में कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करेगी।

प्रतिबंध के जवाब में फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री श्री अनिल देशमुख को एक पत्र लिखकर उनके फैसले की निंदा की और उन्हें मामले पर फिर से विचार करने के लिए कहा। ट्विटर पर अशोक पंडित ने पत्र की तस्वीरें साझा कीं और ट्वीट किया, 'प्रिय @AnilDeshmukhNCP जी रज़ा अकादमी जैसे कट्टरपंथी संगठन के इशारे परमाजिद मजीदी की फिल्म मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाने के लिए आपका पत्र भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए एक भयानक मिसाल साबित करेगा।'

Dear @AnilDeshmukhNCP Ji,

Your letter to ban #MajidMajidi’s film #Muhammad at the behest of a radical organization like @razaacademyho, that was responsible for destroying the #AmarJawanJyoti in #Mumbai, will set a horrible precedence for the democratic values of #India. pic.twitter.com/O8AcYjPlYn

— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 15, 2020

आगे बढ़ते हुए उन्होंने अनुभव सिन्हा के साथ-साथ फिल्म बिरादरी के अन्य सदस्यों से प्रतिक्रिया और समर्थन करने का अनुरोध किया। रजा अकादमी पर मुंबई में #AmarJawanJyoti को नष्ट करने का भी आरोप लगा था।  थ्रेड ट्वीट में अशोक पंडित ने अनुभव सिन्हा, सोनी राजदान, फरहान अख्तर, महेश भट्ट, सुधीर मिश्रा, हंसल मेहता, नंदिता दास, कोंकणा सेन शर्मा, शबाना आज़मी, रीमा कागती, राहुल बोस और अन्य फ़िल्मकारों और अभिनेताओं को लेटर टैग किया है और फिल्म निर्माता माजिद मजीदी के लिए समर्थन मांगा हैं।

I trust my Central Govt on this one. https://t.co/aH8rHvPtYG" rel="nofollow

— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 16, 2020

ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, 'पंडित जी, इस सरकार के तहत CBFC के साथ मेरा व्यक्तिगत अनुभव तीन अलग-अलग मौकों पर शानदार रहा है। मैं इस पत्र का जवाब देने के लिए मंत्री की प्रतीक्षा करूंगा।' अपने जवाब में अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, 'मुझे इस पर अपने केंद्रीय सरकार पर भरोसा है।' थप्पड़ निर्देशक ने उल्लेख किया कि वह केंद्र सरकार पर भरोसा करते हैं, जैसा कि भाजपा सरकार में है और इस मुद्दे पर मंत्री के प्रतिक्रिया का इंतजार करेंगे।'

chat bot
आपका साथी