Yami Gautam On Ginny Weds Sunny Shooting: यामी गौतम फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' के शूट के दौरान सेट पर हो गई थी बेहोश

Yami Gautam On Ginny Weds Sunny Shooting फिल्म गिन्नी वेड्स सनी की शूटिंग से पहले यामी गौतम को डेंगू हो गया था और फिल्म के सेट पर गाने की शूट के दौरान 5 या 6 बार रीटेक करने के बाद गर्मी के चलते वह बेहोश हो गई थीl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:24 PM (IST)
Yami Gautam On Ginny Weds Sunny Shooting: यामी गौतम फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' के शूट के दौरान सेट पर हो गई थी बेहोश
फिल्म में यामी गौतम के अलावा विक्रांत मेस्सी की भी अहम भूमिका हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेत्री यामी गौतम फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' की शूटिंग के दौरान सेट पर डेंगू के चलते बेहोश हो गई थीl इस फिल्म में उनके अलावा विक्रांत मेस्सी की अहम भूमिका हैl कोरोना के बाद बॉलीवुड कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग करना शुरू कर दिया हैl करीब चार-पांच महीने बाद वह दोबारा ऐसा कर पा रहे हैंl इस बीच कई कलाकारों के कोरोना पॉजिटिव होने की भी खबरें आती रही हैंl

यामी गौतम भी बुरे दौर से गुजरी हैl फिल्म गिन्नी वेड्स सनी की शूटिंग से पहले यामी गौतम को डेंगू हो गया था और उन्हें इससे उबरने का अवसर भी नहीं मिलाl इसके चलते एक बार फिल्म के सेट पर गाने की शूट के दौरान 5 या 6 बार रीटेक करने के बाद गर्मी के चलते वह बेहोश हो गई थीl

 

View this post on Instagram

And the series goes on ... Massey ji - In & As 90s का राजा 🤴 #मेराइनतकाम 🔥 #MemoirsofGINNYwedsSUNNY 🤪 @vikrantmassey87 @hairgaragebynatasha @amandeepkaur87

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on Oct 13, 2020 at 3:21am PDT

यामी गौतम ने कहा, 'हम फिल्म का गाना शूट कर रहे थेl गर्मी के चलते मैं बेहोश हो गईl मैं डेंगू से पीड़ित थीl इस दौरान आपकी स्किन पूरी तरह से छिल जाती हैl मेरी स्किन के साथ भी ऐसा ही हुआ थाl मुझे समझ में नहीं आ रहा था, क्या करना चाहिएl मुझे मेरी टीम के लिए भी बुरा लग रहा था क्योंकि कई लोगों की मेहनत इसमें शामिल थी लेकिन सभी लोग बहुत सपोर्टिव रहेl LOL गाने की शूटिंग हमने 1 दिन में पूरी कीl' यामी ने आगे कहा कि जब वह ठीक हो रही थी, तब टीम ने उनका पूरा साथ दियाl

 

View this post on Instagram

#GINNYwedsSUNNY all yours from 12:30pm onwards ❤️ @netflix_in P.S.. this is the only ‘conventional’ image of Massey ji & mine, that exists 😌😎

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on Oct 8, 2020 at 8:46pm PDT

यामी गौतम कहती है, 'डेंगू के लिए कोई दवाई नहीं हैl फिल्म के बाद मुझे ठीक होने के लिएबहुत कम समय मिला, पर मैं तैयार थी क्योंकि मुझे पता था कि लोग इंतजार कर रहे हैंl फिल्म की तारीख पड़ चुकी थीl खाने में मैं सिर्फ खिचड़ी खाती थीl दोनों समय मेरा खाना यही हुआ करता थाl यामी गौतम कहती है, 'मुझे लगा कि मुझे कुछ खाने की जरूरत है, अन्यथा मैं रात में शूट नहीं कर पाऊंगी, तब मेरी टीम ने कहा, 'आप अपने वजन की चिंता ना करें और आप कृपया कर खाएंl ताकि आप खुश और एनर्जेटिक रहेl'

chat bot
आपका साथी