Delhi Framers Protest : किसान आंदोलन की समर्थक गुल पनाग का गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा पर फूटा गुस्सा, कही ये बात

Delhi Framers Protest कृषि बिल पर कई लोग किसानों का समर्थन कर रहे थेl उन्होंने सोशल मीडिया पर किसानों का मनोबल बढ़ाते हुए ट्वीट भी किया थाl इनमें गुल पनाग भी एक थीl हालांकि अब वह दिल्ली में आयोजित ट्रैक्टर रैली के माध्यम से हुई हिंसाचार से दुखी हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 09:17 AM (IST)
Delhi Framers Protest : किसान आंदोलन की समर्थक गुल पनाग का गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा पर फूटा गुस्सा, कही ये बात
गुल पनाग के अलावा दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जैसे कलाकारों ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया थाl

नई दिल्ली, जेएनएनl किसान आंदोलन की बड़ी समर्थक रही फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग का दिल्ली में हुए हिंसा के बाद गुस्सा फूट पड़ा हैl उन्होंने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को अस्वीकार्य बताया हैl कृषि बिल पर कई लोग किसानों का समर्थन कर रहे थेl उन्होंने सोशल मीडिया पर किसानों का मनोबल बढ़ाते हुए ट्वीट भी किया थाl इनमें गुल पनाग भी एक थीl हालांकि अब वह दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित ट्रैक्टर रैली के माध्यम से हुई हिंसाचार से दुखी हैl

गुल पनाग ने किसान आंदोलन के बहाने लाल किले पर चढ़कर तिरंगे का अपमान करने पर भी गुस्सा दर्शाया हैl उन्होंने इसे अपमानजनक और असहनीय बतायाl उन्होंने यह भी कहा कि इसकी निंदा होनी चाहिएl उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'तिरंगे का अपमान नहीं हो सकताl यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैl इसकी चारों ओर से निंदा होनी चाहिएl' आम आदमी पार्टी की भूतपूर्व नेता गुल पनाग ने ट्वीट कर लिखा, 'यह नहीं होना चाहिए थाl मैंने शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन किया था लेकिन हिंसा बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैl इस पावन दिन पर तिरंगे का अपमान बिल्कुल भी नहीं सहूंगीl लाल किले पर सिर्फ तिरंगा फहराना चाहिएl'

The Tricolour CANNOT be disrespected.

Absolutely unacceptable.

Must be condemned unequivocally.— Gul Panag (@GulPanag) January 26, 2021

केंद्र सरकार ने लाल किले के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी हैl दिल्ली पुलिस में 22 एफआईआर दर्ज की हैl 300 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हैl दिल्ली पुलिस कमिश्नर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। गुल पनाग के अलावा दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जैसे कलाकारों ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया थाl हिंसा होने बाद कई लोगों ने इन दोनों से भी सोशल मीडिया पर जवाब मांगा थाl इनमें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट भी शामिल हैंl 

This is not a tight slap on @diljitdosanjh face this is what he wanted. He got what he wanted and this nation gave him this on a platter. https://t.co/6TTjxixKe4" rel="nofollow

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2021

कंगना रनोट ने दिल्ली में हुई हिंसा के बाद फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ से सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब भी किया थाl दिल्ली पुलिस अब एक्शन में है और जल्द बड़ी कार्यवाई कर सकती हैंl

chat bot
आपका साथी