Fauja Singh Biopic: उमंग कुमार 109 वर्षीय फौजा सिंह के जीवन पर बनाएंगे फिल्म, की घोषणा

Fauja Singh Biopic फौजा सिंह का जन्म 1 अप्रैल 1911 को हुआ हैl वह भारतीय मूल के एक ब्रिटिश सिख मैराथन धावक है। उन्होंने कई आयु वर्गों में कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैl 90 वर्ष की आयु में लंदन मैराथन के लिए उनका व्यक्तिगत रिकॉर्ड 6 घंटे 2 मिनट हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:33 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:34 PM (IST)
Fauja Singh Biopic: उमंग कुमार 109 वर्षीय फौजा सिंह के जीवन पर बनाएंगे फिल्म, की घोषणा
उमंग कुमार फिल्म फौजा सिंह का निर्माण भी करेंगेl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक उमंगकुमार ने गुरुवार को घोषणा की कि वह 109 वर्षीय फौजा सिंह के जीवन पर फिल्म बनाने वाले हैंl फौजा सिंह को 'सिख सुपरमैन' के नाम से भी जाना जाता हैl जिन्होंने मैराथन रनर के तौर पर रिकॉर्ड भी तोड़ा हैl

उमंग कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरी अगली फिल्म फौजा, द सिख सुपरमैन' होगीl उमंग कुमार इसके पहले मैरी कॉम, सरबजीत और पीएम नरेंद्र मोदी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैंl फौजा फिल्म पुस्तक 'टर्बन टोर्नेडो' पर आधारित होगीl इसका लेखन खुशवंत सिंह ने किया हैl जो कि फौजा सिंह के जीवन पर आधारित हैl

Proud to announce my next film as a director and producer FAUJA, The Sikh Superman (Oldest Marathon RUNNER) The Greatest Human Story ever told on the BIG screen, Produced by @KunalShivdasani, @Writerraj @aleyamotionmagc @thinkinkpicturez @bluelotuscreatives @vanita_ok @vklahoti pic.twitter.com/iUxqccfpTD

— Omung Kumar B (@OmungKumar) January 21, 2021

उमंग कुमार इस फिल्म का निर्माण भी करेंगेl एक वक्तव्य में उन्होंने कहा, 'फौजा सिंह की कहानी बहुत ही शानदार हैl उन्होंने अपने जीवन में कई कठिनाइयों और चुनौतियों पर विजय प्राप्त की हैl' फौजा सिंह का निर्माण कुणाल शिवदासानी भी कर रहे हैंl उन्होंने इस फिल्म को एक शानदार कहानी बताई हैl वह कहते है, 'एक ऐसी दिलचस्प कहानी हैl उन्हें अपने जीवन में कई कठिन दौर से गुजरना पड़ाl बाद में वह विश्व के आइकॉन भी बने और रनिंग उनका पैशन बना थाl उन्होंने विश्व को दिखाया कि आप मानवता को किस प्रकार बदल सकते हैंl हमारी फिल्म फौजा सिंह के शानदार जर्नी को अच्छी तरह बताने का प्रयास करेगीl

वहीं राज शांडिल्य ने कहा कि फौजा सिंह असली किंग हैl उन्होंने कहा, 'हम उनके जीवनी पर फिल्म बना कर खुश हैं और यह सभी लोगों के लिए फिल्म बनाई जाएगीl यह हमें इतिहास की ओर ले जाएगी कि हमारे दादा-दादी ने हमारे लिए क्या किया है।'

फौजा सिंह का जन्म 1 अप्रैल 1911 को हुआ हैl वह भारतीय मूल के एक ब्रिटिश सिख मैराथन धावक है। उन्होंने कई आयु वर्गों में कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैl 90 वर्ष की आयु में उनका लंदन मैराथन (2003) के लिए उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 6 घंटे 2 मिनट है और 92 साल की उम्र में 2003 की टोरंटो वाटरफ्रंट मैराथन के लिए 5 घंटे 40 मिनट है।

chat bot
आपका साथी