आतंकवादी दाऊद इब्राहिम पर बन रही है दो वेब सीरीज, रामगोपाल वर्मा और फरहान अख्तर में लगी रिलीज करने की होड़

फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट हुसैन जैदी की किताब डोंगरी टू दुबई पर वेब सीरीज बना रही हैl वहीं राम गोपाल वर्मा की डी कंपनी उनकी खुद की रिपोर्ट पर आधारित हैl फरहान अख्तर की वेब सीरीज की शूटिंग कोरोना लॉकडाउन के पहले शूट होना शुरू हो गई थीl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 04:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:24 PM (IST)
आतंकवादी दाऊद इब्राहिम पर बन रही है दो वेब सीरीज, रामगोपाल वर्मा और फरहान अख्तर में लगी रिलीज करने की होड़
निखिल आडवाणी की फिल्म डी डे में ऋषि कपूर ने आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की भूमिका निभाई थी।

नई दिल्ली, जेएनएनl कुख्यात आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के जीवन पर 2 वेब सीरीज बन रही है और यह दोनों जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैl फरहान अख्तर की वेब सीरीज 'डोंगरी टू दुबई' पुस्तक पर आधारित हैl वहीं राम गोपाल वर्मा की 'डी कंपनी' उनकी खुद की रिसर्च पर आधारित हैl दो बड़े फिल्म निर्देशक जल्द आतंकवादी दाऊद इब्राहिम पर वेब सीरीज बनाने वाले हैंl

फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट हुसैन जैदी की किताब डोंगरी टू दुबई पर वेब सीरीज बना रही हैl वहीं राम गोपाल वर्मा की 'डी कंपनी' उनकी खुद की रिपोर्ट पर आधारित हैl फरहान अख्तर की वेब सीरीज की शूटिंग कोरोना लॉकडाउन के पहले शूट होना शुरू हो गई थीl अब इसके आगे की प्रोग्रेस के बारे में जानकारी नहीं हैl इस बारे में पूछे जाने पर लेखक हुसैन जैदी ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं हैl वहीं राम गोपाल वर्मा का कहना है, 'मुझे पता नहीं वह क्या बना रहे हैंl मैंने 'डोंगरी टू दुबई' पढ़ी हैl यह अच्छी किताब हैl इसके चलते कई गुनाहों को समझने में आसानी हुई हैl इसके अलावा और भी कई विषय पब्लिक डोमेन में हैl जबकि अंडरस्टैंडिंग और कहने का तरीका अलग होगाl मुझे लगता है जिसकी वेब सीरीज अच्छी होगी वह ज्यादा चलेगीl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

इससे पहले निखिल आडवाणी डी डे नामक एक फिल्म बना चुके हैंl इसमें ऋषि कपूर ने आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की भूमिका निभाई थी। फरहान अख्तर बॉलीवुड अभिनेता हैl इसके अलावा वह कई फिल्मों का निर्माण भी करते हैl हाल ही में उन्होंने दक्षिण के लोकप्रिय अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के राइट्स भी ख़रीदे हैl 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ram Gopal Varma FC (@ramgopal_varma_fc)

फरहान अख्तर कई सामाजिक कार्यों में भी भाग लेते हैंl उन्होंने मुंबई में CAA के विरोध में हुई रैली में भी भाग लिया थाl हालांकि जब उनसे CAA को लेकर प्रश्न पूछा गया था तो वह कन्नी काटते नजर आए थेl

chat bot
आपका साथी