LIVE BLOG

Entertainment News LIVE 22 Nov: अनु मलिक पर मीटू के आरोप, टीआरपी रिपोर्ट, पागलपंती रिलीज़

<p>Entertainment News LIVE 22 Nov: जॉन अब्राहम की फ़िल्म पागलपंती शुक्रवार को रिलीज़ हो चुकी है। अनीस बज़्मी निर्देशित यह एक मल्टीस्टारर फ़िल्म है। फ़िल्म को क्रिटिक्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। वहीं, जाने-माने म्यूज़िक डायरेक्टर अनु मलिक पर मीटू के आरोप लगे हैं। इसके लिए उन्हें इंडियन आइडल शो के जज की ज़िम्मेदारी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। हालांकि अनु मलिक इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते आ रहे हैं और उन्होंने किसी भी तरह की जांच में सहयोग करने की बात कही है। बिग बॉस शो में शहनाज़ गिल और हिमांशी खुराना के बीच तीख़ी झड़प हुई है। इससे शो की समीकरण बदल सकती है। 46वें हफ़्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गयी है। जानिए कौन-सा शो रहा ऊपर, कौन-सा नीचे।</p>

Manoj VashisthPublish:Fri, 22 Nov 2019 11:22 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 08:18 PM (IST)
Entertainment News LIVE 22 Nov: अनु मलिक पर मीटू के आरोप, टीआरपी रिपोर्ट, पागलपंती रिलीज़
Entertainment News LIVE 22 Nov: अनु मलिक पर मीटू के आरोप, टीआरपी रिपोर्ट, पागलपंती रिलीज़

Highlights

  • मी टू के आरोपों पर बोले अनु मलिक, हो सकती है इंडियन आइडल से छुट्टी
  • टीआरपी की रेस में जानिए केबीसी 11 और बिग बॉस 13 की स्थिति
  • बिग बॉस में खुलकर सामने आई हिमांशी और शहनाज़ की पुरानी दुश्मनी
22/11/2019
5:56:10 pm

Entertainment News LIVE 22 Nov: टॉप 5 में नहीं पहुंचे केबीसी 11, बिग बॉस 13 और द कपिल शर्मा शो

शहरी क्षेत्रों की बात करें तो पहले नंबर पर ज़ीटीवी का कुंडली भाग्य (7271) शो आया है। दूसरे स्थान पर भी ज़ीटीवी का ही कुमकुम भाग्य (6835) है, वहीं तीसरा स्थान स्टार प्लस के यह जादू है जिन्न का (6573) शो मिला है। चौथे स्थान पर सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (6496) है। पांचवें स्थान पर स्टार प्लस का शो यह रिश्ता क्या कहलाता है (6477) आया है। छठा स्थान कलर्स के छोटी सरदारनी (6450) को मिला है। सातवें पर स्टार प्लस का डांस प्लस 5 (5952) शो है। बॉटम 3 स्थानों पर क्रमश: सोनी टीवी का केबीसी 11 (5043), कलर्स का बिग बॉस 13 (4953) और सोनी टीवी का द कपिल शर्मा शो (4833) रहे। 

22/11/2019
2:57:32 pm

Entertainment Desk November 22nd Live Updates: Me Too के आरोपों पर बोले अनु मलिक

अनु मलिक का कहना है कि अपना पक्ष म्यूजिक कंपोजर एसोसिएशन को लिखकर भेज दिया है। साथ ही उन्होंने रिक्वेस्ट की है कि उनका पक्ष सिंगर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया को भेज दिया जाए। अगर उनके पास कोई सबूत है तो दिखाएं। मैं जांच का सामना करने को तैयार हूं, लेकिन मेरे खिलाफ चल रहा अभियान और दुर्भावना से लगाए जा रहे आरोप बर्दाश्त नहीं हैं। इसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है। मैं अब इन आरोपों से अपने नाम को मुक्त कराना चाहता हूं और साफ दिलो-दिमाग से वापस आना चाहता हूं। इससे पहले अनु मलिक ने एक ओपन लेटर भी लिखा था, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था। पढ़ें पूरी ख़बर

22/11/2019
12:47:28 pm

Entertainment Desk November 22nd Live Updates: पागलपंती रिलीज़, बिग बॉस में शहनाज़-हिमांशी की लड़ाई

हिमांशी का आए हुए शो में दो हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने शहनाज़ से ठीक से बात तक नहीं की है। हालांकि शहनाज़ ने उनसे दोस्ती करने की कोशिश की, लेकिन हिमांशी ने उन्हें माफ करने से साफ इनकार कर दिया। 

दो हफ्तों में न शहनाज़ को हिमांशी से... न हिमांशी को शहनाज़ से पंगा लेते देखा गया। लेकिन अब दोनों की दुश्मनी खुलकर सामने आने वाली है। इतना ही नहीं अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच हाथापाई होती दिखेगी। दरअसल, इस हफ्ते हुए शहनाज़ के स्वयंवर टास्क में घरवालों के बीच काफी तनातनी देखी गई। जहां एक तरफ सिद्धार्थ और असिम आपना खोते दिखे। वहीं दोनों का झगड़ा सुलझाने की वजह से घरवाले तीन ग्रुप में बंट गए। एक ग्रुप वो जो सिद्धार्थ के साथ है, एक जो आसिम के साथ और वो जो इस लड़ाई में पड़े ही नहीं।

22/11/2019
11:25:39 am

Entertainment Desk November 22nd Live Updates: पागलपंती रिलीज़, कार्तिक आर्यन बर्थडे

शुक्रवार (22 नवंबर) पागलपंती की मुख्य स्टार कास्ट में जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज़, पुल्कित सम्राट, कृति खरबंदा, अरशद वारसी, उर्वशी रौतेला, अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला शामिल हैं। बेहतरीन कलाकारों से सजी पागलपंती से काफ़ी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बेहतरीन शुरुआत कर सकती है। फ़िल्म व्यवसाय पर नज़र रखने वाली सुपर सिनेमा मैगज़ीन के मुताबिक़, पागलपंती पहले दिन 8-9 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है। वहीं, दूसरे ट्रेड विश्लेषकों के अनुमान है कि पहले दिन के कलेक्शंस 10 करोड़ तक भी जा सकते हैं। पागलपंती के ज़रिए जॉन 4 साल बाद कॉमेडी जॉनर में लौट रहे हैं। उन्होंने आख़िरी बार अनीस बज़्मी की ही वेल्कम बैक में ख़ालिस कॉमेडी की थी। इसके बाद उन्होंने ड्रामा और एक्शन जॉनर पर अधिक फोकस किया। पूरी ख़बर पढ़ें

chat bot
आपका साथी