'सत्यमेव जयते 2' से दोबारा वापसी कर रही हैं दिव्या खोसला कुमार, कहा- ‘बहुत उत्साहित हूं’

अर्से बाद अभिनय में वापसी को लेकर अभिनेत्री कहती हैं ‘मैं इस फिल्मे को लेकर बहुत एक्सा इटेड हूं कि मुझे इतना अच्छाह अवसर मिला है। हालांकि इसके पहले मैंने एक शॉर्ट फिल्मड बुलबुल भी की थी। इसमें मिलाप ने मेरे किरदार को बेहतरीन तरीके से दिखाया है।

By Nitin YadavEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:18 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:18 PM (IST)
'सत्यमेव जयते 2' से दोबारा वापसी कर रही हैं दिव्या खोसला कुमार, कहा- ‘बहुत उत्साहित हूं’
Divya Khosla Kumar is happy to return to acting. photo source @divyakhoslakumar instagram.

मुंबई, जेएनएन। अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' रिलीज होने क लिए तैयार है। फिल्म 25 नबंवर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में जॉन के साथ अभिनेता दिव्या खोसला कुमार मुख्य किरदार में नजर आएंगी। दिव्या इस फिल्म से लंबे अर्से बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं।

इससे पहले वह वर्ष 2004 में रिलीज फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ में अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में आई हिमांशु कोहली और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'यारियां' और 'सनम रे' का निर्देशन किया। लेकिन अब वो फिर से एक बार एक्टिंग की ओर वापसी कर रही हैं।

अर्से बाद अभिनय में वापसी को लेकर अभिनेत्री कहती हैं, ‘मैं इस फिल्मे को लेकर बहुत एक्सा इटेड हूं कि मुझे इतना अच्छाह अवसर मिला है। हालांकि इसके पहले मैंने एक शॉर्ट फिल्मड बुलबुल भी की थी। इसमें मिलाप ने मेरे किरदार को बेहतरीन तरीके से दिखाया है। शायद मैं भी इस तरह से स्क्री न पर खुद को दिखाने के बारे में नहीं सोच पाती। मेरा किरदार इसमें बहुत दमदार है। वैसे भी आजकल बहुत अच्छाी कंटेंट बन रहा है। कोरोना के बाद अब हालत काफी सामान्य हो रहे हैं। यह फिल्मब थिएटर के लिए ही बनी है। मुझे खुशी है कि यह थिएटर में अब रिलीज हो रही है।’

View this post on Instagram

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

मिलाप जावरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम का डबल रोल देखने को मिलेगा। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा दिव्या खोसला, भूषण कुमार, निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी, मनोज बाजपेयी, अनूप सोनी, गौतमी कपूर, दया शंकर सिंह और शाद रंधावा प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2018 में आई फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है। हालांकि मूल फिल्म से इसका कोई संबंध नहीं है। दोनों ही फिल्मों का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। सत्यमेव जयते की तरह सीक्वल के केंद्र में भी भ्रष्टाचार है।

chat bot
आपका साथी