दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर से जुड़े इस मामले में किया खुलासा!

Deepika Padukone On Ranbir Kapoor and Ranveer Singh दीपिका ने मामी फिल्म फेस्टिवल में बताया कि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के काम करने के तरीकों में कितना अंतर हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 07:46 AM (IST)
दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर से जुड़े इस मामले में किया खुलासा!
दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर से जुड़े इस मामले में किया खुलासा!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से मुंबई में चल रहे मामी फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग सेशन में मामी के नए अध्यक्ष फिल्म समीक्षक राजीव मसंद और फेस्टिवल डायरेक्टर अनुपमा चोपड़ा ने बातचीत कर शुरू की। चैट का फोकस दीपिका की पांच भूमिकाओं पर था लेकिन इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के काम करने के अंतर के बारे में भी बतायाl

रणबीर दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड रहे है और रणवीर सिंह उनके पति हैंl जब दीपिका से पूछा गया कि उनके दो सह-कलाकारों रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के काम करने के तरीकों में कितना अंतर है?

तो दीपिका ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘रणबीर के पास वास्तव में कोई प्रक्रिया नहीं है, वह बहुत सहज है। मैंने वास्तव में उसे कभी अपनी भूमिकाओं के लिए 'तैयार' होते नहीं देखा है। इस मामले में वह मेरे जैसे हैंl हमारा दृष्टिकोण इस मामले में समान है कि 50% पूर्वाभ्यास और 50% सहजता हों। दूसरी ओर रणवीर वाकई बहुत तैयारी करते हैl वह इस प्रक्रिया में शामिल हो जाते हैं। वह भूमिका के लिए सब कुछ बदल देता हैl इसमें कार से लेकर कपड़े और परफ्यूम तक शामिल है। वह हर छह महीने में एक अलग व्यक्ति होता हैl शायद इस कारण ही हमारे रिलेशन इतने लंबे समय तक चलने का एक कारण यह भी है, मैं कभी नहीं ऊबती।’

इस मौके पर दीपिका ने ‘ये जवानी है दीवानी’ में काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बतायाl दीपिका ने निर्देशक अयान मुखर्जी के काम करने के तरीकों पर अपनी राय रखी। दीपिका कहती है, ‘अयान को सेट पर अनुशासन रखना पसंद है। सीन स्क्रीन पर मजेदार होना चाहिए लेकिन स्क्रीन के बाहर कलाकारों का मस्ती करना उन्हें पसंद नहीं हैंl’

दीपिका ने आगे कहा, ‘नैना की ऑन-स्क्रीन जर्नी मुझे बहुत मजेदार लगीl वह कुछ ऐसी थी जो मुझे पसंद आई। मुझे नैना का किरदार निभाने में बहुत मज़ा आया। मैंने उसमें और अपने में बहुत समानता देखी। नैना का विकास कुछ मायनों में मेरी तरह हैl इसलिए उसके किरदार को निभाना मेरे लिए बिलकुल भी मुश्किल नहीं था।’

 

View this post on Instagram

Shares will come when the follower count is 100 💙 @deepikapadukone @ranveersingh #deepveer #deepika #deepikapadukone #ranveer #ranveersingh #love #cute #instagram

A post shared by deepveer (@xdeepveer) on Oct 13, 2019 at 5:50am PDT

chat bot
आपका साथी