Corona Vaccine Vaccination: कोरोना वैक्सीन से देशभर में खुशी की लहर, इन फिल्मी सितारों ने भी ऐसे जताई खुशी

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन मिल गई है। साथ ही हर जगह वैक्सीन का टीकाकरण भी शुरू हो गया है। काफी समय से लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे

By Anand KashyapEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 08:39 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:39 AM (IST)
Corona Vaccine Vaccination: कोरोना वैक्सीन से देशभर में खुशी की लहर, इन फिल्मी सितारों ने भी ऐसे जताई खुशी
परेश रावल, प्रियंका चोपड़ा, तस्वीर : ट्विटर/ इंस्टाग्राम

नई दिल्ली, जेएनएन। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन मिल गई है। साथ ही हर जगह वैक्सीन का टीकाकरण भी शुरू हो गया है। काफी समय से लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में इसका टीकाकरण शुरू होने से आम से लेकर खास तक, हर कोई खुशी जाहिर कर रहा है। बॉलीवुड सितारों ने भी कोरोना वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है।

खूबसूरत अदाकारा कंगना रनोट ने कोरोना वैक्सीन की सराहना की है। उन्होंने है कि वह अब इंतजार नहीं कर पा रही हैं। कंगना रनोट ने एम्स के निर्देशक डॉ. संदीप गुलेरिया का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में वह कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा,' बहुत बढ़िया, इंतजार नहीं हो रहा।'

Wonderful!! Can’t wait 🙏 https://t.co/4vriCefEUr" rel="nofollow

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 16, 2021

वहीं दूसरी ओर अभिनेता परेश रावल ने भी कोरोना वैक्सीन की तारीफ की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी किया है। अभिनेत्री ईशा देओल ने ट्वविटर पर भारत को कोरोना वैक्सीन की बधाई दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री ऑफिस को टैग करते हुए लिखा, 'भारत को बधाई, कोरोना वैक्सीन की आज से हमारे देश में शुरुआत हो गई है।' टीवी अभिनेता गुरमीत चौधरी ने भी ट्विटर पर तारीफ की है।

#LargestVaccineDrive Thanks @narendramodi— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 16, 2021

Congratulations #india & @PMOIndia #VaccineForIndia #VaccinationDrive has started from today in our country! #jaihind 🇮🇳🙏🏼

— Esha Deol (@Esha_Deol) January 16, 2021

#LargestVaccineDrive #jaihind 🙏🙏 pic.twitter.com/Yvwzx0f21B

— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) January 16, 2021

अभिनेत्री निम्रत कौर ने भी कोरोना वैक्सीन की खुशी में ट्विटर पर लिखा, 'दुनिया के #LargestVaccineDrive पर इस पल को शुरू करने वाले सभी को शुभकामनाएं। यह एक बहुप्रतीक्षित अंत की एक सहज, सफल शुरुआत हो सकती है।' वहीं अभिनेता कुणाल खेमू ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'हमारे सभी वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, सरकार, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और उन सभी नए अविष्कारों को धन्यवाद, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है और हमारे लिए यह संभव किया है कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान क्या है'।

Wishing the very best of luck to all the medics initiating the world’s #LargestVaccineDrive on this momentous day. May this be a smooth, successful beginning of a much awaited end. God speed!! 🇮🇳🧿— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) January 16, 2021

Thank you to all our scientists, doctors, the government, health workers and all the innovators that have worked tirelessly and made it possible for us to carry out, what is the worlds largest vaccination drive 🇮🇳 #VaccineForIndia— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) January 16, 2021

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी भारत में शुरू हुई कोरोना वैक्सीन की सोशल मीडिया पर तारीफ की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यूनिसेफ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'शाबाश भारत! भारतीय अधिकारियों, चिकित्सा और स्वास्थ्य टीमों को बड़े कोविड टीकाकरण अभियान को शुरू करने के लिए शुभकामनाएं। उन सभी हीरो का आभार, जो दूसरों को बचाने के लिए इस साल अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं'। इसके अलावा और भी कई फिल्मी सितारों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है।  

Bravo India! Congratulations to

Indian authorities, medical & health teams for starting off the massive Covid vaccination drive. Forever grateful to our frontline heroes who have been risking their lives this past year to save others 🙏🏻 🇮🇳 https://t.co/VA56OzVLUy" rel="nofollow— PRIYANKA (@priyankachopra) January 16, 2021

chat bot
आपका साथी