कोरोना वायरस पर अनु मलिक ने बना डाला सॉन्ग, देखा जा रहा है बार-बार

गायक-संगीतकार अनु मलिक कोविड-19 महामारी के समय में लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक नया ट्रैक लेकर आए हैं। उनका ये नया गाना सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:10 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 03:10 PM (IST)
कोरोना वायरस पर अनु मलिक ने बना डाला सॉन्ग, देखा जा रहा है बार-बार
कोरोना वायरस पर अनु मलिक ने बना डाला सॉन्ग, देखा जा रहा है बार-बार

नई दिल्ली, जेएनएन। कोविड-19 महामारी के वजह से हर कोई डरा हुआ। ऐसे में सरकार और बॉलीवुड स्टार्स जनता को जागरुक करने के प्रयास में लगी हुई है। कोई सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहा है तो कोई मैसेज के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधान कर रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के गायक-संगीतकार अनु मलिक कोविड-19 महामारी के समय में लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक नया ट्रैक लेकर आए हैं। उनका ये नया गाना सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

I wrote a song for you to take us through the lockdown with a smile. LINK IN BIO! • Lyrics: @kumaarofficial Music produced by: @dharmavish Label: @venusmovies • #quarantine

A post shared by ANU MALIK (@anumalikmusic) on Apr 7, 2020 at 1:51am PDT

अनु मलिक के इस गाने का शी​र्षक है, 'हैप्पी हैप्पी रहने का प्लीज डॉन्ट वरी।' इस गाने का एक छोटा सा हिस्सा अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर शेयर करते हुए अनु मलिक ​कैप्शन में लिखा, 'मैं इस गाने को सिर्फ इसलिए लाया हूं, ताकि कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में अपने घरों में रह रहे लोगों का मनोरंजन हो सके। मैं उन्हें खुश करना चाहता हूं और उन्हें यह बताना चाहता हूं कि हार न मानें और लड़ते रहें।'

जी न्यूज पर छपी खबर के अनुसार, इस गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनु मलिक घर के कपड़ों में बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा, 'यह गाना एकदम से मेरे दिमाग में आया, मैं घर पर बैठा था, अचानक मैंने सोचा कि हर कोई अपने अवसाद / भय / हताशा / लाचारी से गुजर रहा है और भी पता नहीं किस चीज से। फिर अचानक से मेरे दिमाग में यह लाइन 'हैप्पी हैप्पी रहने का प्लीज डॉन्ट वरी' का आया।'

इसके साथ ही अनु मलिक ने कहा, 'मैंने इसे गीतकार कुमार के साथ साझा किया और उन्हें यह लाइन बहुत पसंद आई। उन्होंने मुझे पूरे गाने के बोल 20 मिनट में भेज दिए और मैंने इसे 10 मिनट में कंपोज्ड कर लिया।' बता दें कि सोशल मीडिया पन अनु​ मलिक का ये गाना बार-बार सुना जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी