Arjun Rampal के बाद अब समीरा रेड्डी भी आईं कोरोना वायरस की चपेट में, एक्ट्रेस ने खुद को किया क्वारंटीन

कोरोना वायरस का दर्दनाक कहर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर लगातार जारी है। अब तक कई फिल्मी हस्तियां इस खतरनाक वायरस का शिकार हो चुकी हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर है।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:22 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:22 PM (IST)
Arjun Rampal के बाद अब समीरा रेड्डी भी आईं कोरोना वायरस की चपेट में, एक्ट्रेस ने खुद को किया क्वारंटीन
बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी, Instagram : reddysameera

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस का दर्दनाक कहर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर लगातार जारी है। अब तक कई फिल्मी हस्तियां इस खतरनाक वायरस का शिकार हो चुकी हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर है। तेज, रेस, मुसाफिर और टैक्सी नंबर 9211 सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकीं समीरा रेड्डी ने खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में सोशल मीडिया पर बताया है।

समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं और खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। समीरा रेड्डी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'मैं कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं। हम सुरक्षित है और जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं।'

अभिनेत्री ने पोस्ट में अपने सास-ससुर के बारे में भी लिखा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'भगवान की दुआ से सास-ससुर हमसे अलग और सुरक्षित हैं। हम सकारात्मकता के साथ घर में क्वारंटीन हो गए हैं।' सोशल मीडिया पर समीरा रेड्डी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि समीरा रेड्डी अलावा अभिनेता अर्जुन रामपाल और सोनू सूद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

अर्जुन रामपाल ने शनिवार रात आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने लिखा, 'मैं टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव मिला हूं, हालांकि मुझ में कोई भी कोरोना के लक्षण नहीं है। मैंने खुद को आइसोलेट कर घर में क्वारंटीन कर लिया है और सभी मेडिकल सुविधाएं ले रहा हूं। साथ ही सभी कोविड प्रोटोकॉल्स को फॉलो कर रहा हूं।'

उन्होंने आगे लिखा, 'जो लोग पिछले 10 दिनों में मेरे कॉन्टेक्ट में आए हैं, वो अपना कोविड टेस्ट करा लें और अपना खायल रखें। ये बहुत ही डरावना वक्त है। लेकिन हम को जागरूक रहना है और थोड़े वक्त के लिए अपना ख्याल रखना है। इसका आगे चल कर हमको फायदा मिलेगा।' अभिनेता सोनू सूद ने अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'नमस्कार दोस्तों, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसी कारण मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। चिंता करने की कोई बात नहीं है, उल्टा अब मेरे पास ज्यादा वक्त रहेगा आपकी मुश्किलों को सही करने का। याद रखें कोई भी तकलीफ... मैं हमेशा आपके साथ हूं।' 

chat bot
आपका साथी