CAA NRC Protest: नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, जावेद जाफरी जैसे 300 हस्तियों ने अब CAA के विरोध में लिखा पत्र

300 celebs Writes Open Letter in favor of CAA NRC Protest नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर ने इसके पहले CAA को लेकर एक-दूसरे के साथ बहस कर चुके हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 09:26 PM (IST)
CAA NRC Protest: नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, जावेद जाफरी जैसे 300 हस्तियों ने अब CAA के विरोध में लिखा पत्र
CAA NRC Protest: नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, जावेद जाफरी जैसे 300 हस्तियों ने अब CAA के विरोध में लिखा पत्र

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, मीरा नायर, रत्ना पाठक शाह, जावेद जाफरी, गायक टीएम कृष्णा, लेखक अमिताव घोष, इतिहासकार रोमिला थापर जैसे 300 अन्य हस्ताक्षरकर्ताओं ने इंडियन कल्चरल फोरम के मंच से एक ओपन लेटर के माध्यम से सीएए-एनआरसी के विरोध में प्रदर्शनकर रहे छात्रों का समर्थन किया है।

इन लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ खड़े होने की बात कही।

 

View this post on Instagram

Any resemblance?

A post shared by Naseeruddin Shah (@naseeruddin49) on Aug 17, 2018 at 6:41am PDT

पीटीआई के अनुसार ओपन लेटर में लिखा गया है कि सभी हस्ताक्षरकर्ता नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों और अन्य लोगों के साथ खड़े हैं और भारत के संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए उनके जारी विरोध के साथ खड़े हैं।

 

View this post on Instagram

I love this picture so much more now that ik the story behind it..😊💃🏻❤

A post shared by Ratna Pathak Shah (@ratna.pathak.shah.fan_account) on Oct 24, 2018 at 11:15am PDT

वे अपनी चुप्पी को तोड़ रहे हैं, खुले पत्र में यह भी कहा गया है कि जो लोग लोकतंत्र के साथ खड़े हैं, वे उनके साथ खड़े रहेंगे। ओपन लेटर में जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस कार्यवाही की भी आलोचना की गई है। भारत में दुनिया के किसी भी लोकतांत्रिक देश के मुकाबले सबसे अधिक इंटरनेट बंद करने की बात भी कही गई है। पुलिसिया हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हुए है, जिसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कई छात्र शामिल हैं। विरोध को रोकने के लिए कई राज्यों में धारा 144 लागू की गई है।

 

View this post on Instagram

If you don’t tell your own story, no one else will! _Mira Nair #Repost @masterclass with @make_repost ・・・ An Oscar nominee for her first feature film and the first Indian woman to receive a Golden Lion, our newest instructor has built a career of bringing untold stories to global audiences. Now she’s lighting the way for you. Introducing Mira Nair’s #MasterClass on Independent Filmmaking. #filmmaking #film #story #storytelling #strongwomen #female #femaleartist #empowerment #masterclass #master #empoweringwomen #courage #humility #respect #determination #focus #understanding #education #trust #miranair #powerful #key #yourself #lovethis

A post shared by Shiva Hashemi (@shivahashemiasl) on Jan 4, 2020 at 1:29pm PST

इससे पहले फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को ‘मसख़रा’ कहकर उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेने की बात कही थी। इसके बाद अनुपम खेर ने ट्विटर पर अपने जवाब में एक वीडियो पोस्ट कर नसीरुद्दीन शाह को ‘फ्रस्ट्रेटेड’ कहा था। गौरतलब है कि ये वहीं कलाकार है जो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही पहले दिन से विरोध कर रहे हैंl

chat bot
आपका साथी